26 Apr 2024, 08:00:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बॉम्बे डाईंग ने पेश की डिजिटली प्रिंट की हुई कस्टमाइज बेडशीट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2018 11:03AM | Updated Date: Jul 10 2018 11:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वाडिया समूह की फ्लैगशिप कंपनी बॉम्बे डाईंग ने अपने ग्राहकों के लिए सबसे हटकर पेशकश की घोषणा की। बॉम्बे डाईंग ने डिजिटली प्रिंट की हुई और कस्टमाइज की हुई बेडशीट का अपना ब्रांड अभियान लॉन्च किया। इस नई अवधारणा ने अब गृह सजावट की पूरी तस्वीर बदल दी है। ग्राहकों को अब रंगों और डिजाइनों का मिलान न होने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब उनके पास रंगों के अधिक विकल्प हैं जो उनके पर्दे और दीवारों से सही ढंग से मेल खाते हैं।
 
कस्टमाइज की हुई बेडशीट के लिए उन्हें बस अपनी पसंद का फोटो खींचकर बॉम्बे डाईंग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। आपकी बेडशीट आपके द्वार पर डिलीवर कर दी जाएगी 30 दिनों के अंदर, मात्र 1999 रुपए में। इस अवसर पर बॉम्बे डाईंग के सीईओ आलोक बनर्जी ने कहा हम वह उपलब्ध करवा कर खुश हैं, जो ग्राहक चाहते हैं, जो सिर्फ एक क्लिक दूर है और आपके दरवाजे पर पहुंचेगी। हमने घर की सजावट को फिर से परिभाषित कर दिया है, वर्ग विशेष जैसे स्पर्श के साथ आपके इशारों पर।
 
डिजिटल प्लेटफार्म पर इस रेंज की पेशकश करके हमें गर्व हो रहा है और हमें पक्का विश्वास है कि लक्षित ग्राहकों में यह अभियान बहुत सफल रहेगा। श्री बनर्जी ने कहा बॉम्बे डाईंग ने गहन बाजार शोध के बाद यह ‘एक क्लिक दूर’ आॅफर उन गृहिणियों के लिए पेश किया है जो डिजाइन और रंग विकल्पों की पूर्ण आजादी में यकीन रखती हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »