27 Apr 2024, 04:27:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अमेजन ने की प्राइम डे 2018 की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 8 2018 10:29AM | Updated Date: Jul 8 2018 10:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। अमेजन का बहुप्रतीक्षित प्राइम डे आयोजन 16 जुलाई से दोपहर 12 बजे से आरंभ हो रहा है और 17 जुलाई की मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। भारत में प्राइम डे का यह दूसरा साल है और इस बार यह 36 घंटो की खरीदारी और मनोरंजन के साथ पिछले साल से ज्यादा बड़ा होगा। पिछले साल के नए उत्पादों की लाँचिंग की शानदार कामयाबी से उत्साहित होकर इस साल के प्राइम डे पर 200 से ज्यादा नए उत्पादों को लाँच किया जाएगा।
 
इनमें टॉप ब्रांड्स से लेकर छोटे कारोबारियों और भारतीय स्टार्टअप तक के उत्पाद सम्मिलित हैं जो सबसे पहले प्राइम सदस्यों को उपलब्ध होंगे। नए उत्पादों की लांचिंग के साथ-साथ मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, उपकरणों, फैशन और रोजमर्रे के सामानों पर साल की न्यूनतम कीमत के साथ हजारों डील्स की भरमार होगी।
 
अमेजन इंडिया के एसवीपी और कंट्री मैनेजर, अमित अग्रवाल ने कहा कि अमेजन इको परिवार के उपकरण, फायर टीवी स्टिक, बिल्कुल नया किंडल, किंडल ओएसिस और किंडल पेपरव्हाइट साल के सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। प्राइम डे पर पहली बार सदस्यों को अमेजन के अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन के सैकड़ों सामान खरीदने का मौका मिलेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »