26 Apr 2024, 21:13:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एचपी ने पेश किया बैक टु कैंपस अभियान 2018

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2018 11:27AM | Updated Date: Jun 28 2018 11:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एचपी इंक इंडिया ने छात्रों, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और मिलेनियल्स के लिए एचपी एक्टिव पेन के साथ नवीनतम एचपी पेविलियन 360 पेश किया। एचपी ने नवीनतम एचपी पेविलियन ग360 को शानदार डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और अधिकतम बहुमुखी फीचर्स के साथ पेश किया है, ताकि किसी भी समय कहीं भी सुरक्षित कनेक्ट, क्रिएट और कोलाबोरेट कर सकें।
 
एचपी इंक इंडिया के पर्सनल सिस्टम्स सीनियर, डायरेक्टर विक्रम बेदी ने कहा हम चुनिंदा डिवाइसेस पर बैक टु कैंपस आॅफर्स की आकर्षक रेंज लेकर आए हैं, जो खरीदारी को आसान बनाएगा। खरीदारी को आसान बनाने के लिए एचपी ने अपने बैक टु कैंपस अभियान के साथ छात्रों के लिए ढेरों आॅफर्स पेश किए हैं। 
 
34,000 रुपए के मूल्य के आॅफर्स के साथ अपनी पसंद की डिवाइस मिलेगी, जिसमें तीन महत्वपूर्ण पहलू, जैसे सुरक्षा, डिवाइस वारंटी और डैमेज प्रोटेक्षन का कवर भी मिलेगा। एचपी का विशिष्ट बैक टू कैंपस आॅफर्स विंडोज 10 एवं डॉस, एचपी 20/22, एचपी टावर के साथ विंडोज 10 एवं डॉस के साथ एचपी ओमेन पेविलियन गेमिंग, पेविलियन 360, पेविलियन 14, पेविलियन और एचपी 14/15 पर उपलब्ध है।
 
आॅफर्स में शामिल हैं 19,900 रुपए कीमत के बियोप्ले (बीएंडओ) स्पीकर किफायती मूल्य पर उपलब्ध साथ ही 2 साल के लिए विस्तारित वारंटी  और 1 साल का दुर्घटना डैमेज प्रोटेक्षन वहीं मैकेफी इंटरनेट सिक्योरिटी, थेफ्ट इंश्योरेंस और एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मेकमाइट्रिप आदि जैसे ई-कॉमर्स और ट्रैवल पोर्टल्स पर 2500 रुपए का पाइनपर्क्स गिफ्ट वाउचर्स मिल रहा है।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »