26 Apr 2024, 06:03:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बड़े पैमाने पर दुबई में रियल एस्टेट मार्केट में निवेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2018 11:11AM | Updated Date: Jun 3 2018 11:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। हाल ही में यूएई केबिनेट ने जो दो निर्णय लिए जिसमें विदेशी निवेशक, क्वालिफाइड प्रोफेशनल एवं प्रतिभावान छात्रों को 10 साल के लिए रिसेडन्सी परमिट देने के लिए, साथ ही प्रायवेट कंपनियों से 100 प्रतिशत फॉरेन आॅनरशिप आॅफर करने जैसे इस निर्णय से देश में बडे पैमाने पर रियल एस्टेट मार्केट में निवेश की संभावना है और डेन्युब ग्रुप एवं रियल एस्टेट विभाग डेन्युब प्रापर्टीज नए प्रापर्टी के निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिए सुसज्जित है।

डेन्युब ग्रुप एंड डेन्युब प्रापर्टी के चेयरमेन रिजवान साजन ने कहा हम में से कई लोगों के लिए यह आश्चर्यजनक बात है दुबई स्थित डेवलपर डेन्युब प्रापर्टी के पास तैयार 3628 रेसिडेन्शियल घर का 3.14 बिलियन दिरहाम का पोर्टफोलियो है जो साउथ एशिया एवं भारत के बढ़ते निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिए सुसज्जित है। 827 घर समय और बजट अनुसार डिलिवर किए गए है और 870 अधिक घर इस साल डिलिवर करने के लिए तैयार हो जाएंगे। हमारे पास आगामी दो साल में विभिन्न स्तर पर डेवलपमेंट में 2000 जितने युनिट्स है। 10 साल रेसिडेन्सी विदेशियों के लिए और बिजनेस में 100 प्रतिशत फॉरेन आॅनशिप के दो निर्णय से देश की अर्थ व्यवस्था को गति मिलेगी।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »