27 Apr 2024, 00:54:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नोटबंदी के बाद बंद हो रहे है ATM, कैशलेस हो रहा है भारत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 28 2017 6:02PM | Updated Date: Oct 28 2017 6:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार एटीएम बंद होने की खबर सामने आ रही है। नोटबंदी के बाद देश डिजिटल हो रहा है और शहरों में लगातार एटीएम बंद हो रहे हैं। एक रिपोर्ट की बात सही माने तो इस साल जून से अगस्त तक देशभर में करीब 358 एटीएम बंद कर दिए गए हैं। यह पहलीबार है कि देशभर में लगभग सभी बैंक अपने एटीएम तेजी से बंद कर रहे हैं। नोटबंदी के बाद बैंकों ने शहरों में एटीएम को बंद करना और उसका परिचालन बंद करना शुरू कर दिया है। 59,291 एटीएम के साथ देश में सबसे अधिक एटीएम का जाल एसबीआई का है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जून में जहां 91 एटीएम को बंद किया है, वहीं अगस्त में पंजाब नेशनल बैंक ने करीब 400 एटीएम को बंद किया है।
 
नोटबंदी के बाद कम हुए एटीएम
 
एटीएम को बंद किए जाने के बारे में देश के बैंक एटीएम का बढ़ता खर्च बता रहे हैं बैंकों का कहना है कि मुंबई एयरपोर्ट पर एक एटीएम का खर्च जहां 40,000 तक जाता है वहीं मेट्रो शहरों में कियोस्क के किराए के साथ सिक्योरिटी गार्ड, बिजली का बढ़ते खर्च को वजह बढ़ाया है। एक कियोस्क का खर्च लगभग 30,000 से एक लाख रुपए आ रहा है। जानकारों के मुताबिक स्मार्टफोन की पहुंच से डिजिटल ट्रांजेक्शन में वृद्धि हुई है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »