11 May 2024, 08:58:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

त्योहारी मौसम में अच्‍छी खबर: हवाई किराए हुए 38% तक सस्ते

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 14 2017 12:59PM | Updated Date: Oct 14 2017 12:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगले सोमवार से त्योहारी हफ्ता शुरू हो रहा है और दिलचस्प बात ये है कि इस बार आखिरी समय हवाई किरायों में गिरावट देखी गई है। आमतौर पर त्योहारी मौसम में मांग में बढ़त के चलते हवाई यात्राओं का किराया बढ़ जाता है। हालांकि जानकारों का कहना है कि विमानन कंपनियों ने कुछ रूट्स पर क्षमता बढ़ा दी है जिसके कारण हवाई किरायों में गिरावट आई है। आम तौर पर त्योहारी मौसम में हवाई सफर की कीमतें आसमान छूती हुई नजर आती है। हालांकि इस दिवाली घरेलू मार्गों के हवाई किराए में गिरावट देखी गई है।
 
GOOD NEWS: करीबन 38-32 फीसदी सस्ते हुए है हवाई किराए
 
ऑनलाइन यात्रा पोर्टल यात्राडॉटकॉम के द्वारा साझा किए आंकड़ों के मुताबिक, प्रमुख मार्गों जैसे दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद-दिल्ली के किराए में क्रमश: 38 फीसदी और 32 फीसदी की गिरावट देखी गई है। ऑनलाइन यात्रा सेवा देने वाले पोर्टल के मुताबिक दिवाली से पहले दिल्ली से मुंबई तक की उड़ानों के लिए किराया 2500 से 3000 रुपए के बीच शुरू होता है। 
 
क्लियर ट्रिप पर भी कम है किराए
 
क्लियर ट्रिप के प्रमुख (हवाई और वितरण) बालू रामचंद्रन ने कहा कि सभी विमानन कंपनियों द्वारा कम किराये के साथ उच्च क्षमता लगाने के कारण पूरे सीजन का कुल किराया घट गया है। कुछ क्षेत्रों जैसे दिल्ली-बेंगलुरु और मुंबई-गोवा के किरायों में क्रमश: 15 फीसदी और 19 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

ज्यादातर पॉपुलर रूट्स पर घटे है किराए
 
यात्रा के मुख्य परिचालन अधिकारी (बीटूसी) शरत धल्ल ने कहा कि पॉपुलर रूट्स पर एयर ट्रैवलर्स के लिए क्षमता बढ़ाये जाने के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल आखिरी मिनट के किराए में कमी देखी गई है। हालांकि, उन मार्गों पर जहां हवाई कैपेसिटी में अहम बढ़ोतरी नहीं की गई है, वहां हवाई किराए अभी भी ऊंचे है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »