27 Apr 2024, 01:51:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बिना इंटरनेट इस्‍तेमाल किए अपना EPF बैलेंस चेक करें, बस करना है यह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 28 2017 6:55PM | Updated Date: Sep 28 2017 6:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सेलरी क्लास के लिए पीएफ जीवनभर की पूंजी होती है। पीएफ यानि भविष्य निधि बेहद अहम फंड है। आम तौर पर यह धारणा रहती है कि इसमें जमा किया गया पैसा आपके रिटयरमेंट तक ना ही निकाला जाए। लेकिन यह अनुमान लगाना कठिन होता है कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा हो चुका है। इस तरह की जानकारी के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने मोबाइल फोन से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी है और आपका पीएफ बैलेंस की जानकारी आपके पास होगी। सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन यानि जो नंबर से (जो आपके पीएफ अकाउंट से अटैच है)  011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल दें। एक बार मिस कॉल देने के बाद कुछ ही देर में आपके पास एसएमएस आ जाएगा जिसमें बैलेंस लिखा होगा। 
 
इसके अलावा ईपीएफओ एसएमएस सेवा के जरिए भी आपको आपके भविष्य निधि खाते में मौजूद राशि के बाबत जानकारी देता है। इसके लिए 07738299899 नंबर पर एसएमएस करिए। लेकिन यह सुविधा केवल उन्हीं आवेदकों के लिए है जिन्होंने यूएएन एक्टिवेट करवाया हुआ है। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के चार करोड़ से अधिक सदस्य अपने ईपीएफ खाते से बीमारी के इलाज और विकलांगता से निपटने के लिए उपकरण खरीद को लेकर धन निकाल सकते है। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »