27 Apr 2024, 01:33:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। देश की नवोदित विमान सेवा कंपनी विस्तारा और कतर की सरकारी विमान सेवा कंपनी कतर एयरवेज ने मंगलवार से एक ही टिकट पर एक-दूसरे की उड़ानों में बिना किसी बाधा के यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। इससे कतर एयरवेज के यात्री देश में उसके मौजूदा 13 गंतव्यों से विस्तारा की उड़ानों के जरिए देश के दूसरे शहरों में जा सकेंगे। इस यात्रा के दौरान उन्हें कतर एयरवेज के बैगेज अलाएंस का भी पूरा लाभ मिलेगा। 

कतर एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अकबर अलबकर ने इस समझौते के बारे में कहा कि "विस्तारा के साथ इस नई साझेदारी से हम संपर्क सेवा बढ़ा सकेंगे और भारत में यात्रा करने वालों को उभरते हुए प्रीमियम एयरलाइन की विस्तृत सुविधा दे सकेंगे। हमारे लिए भारतीय बाजार काफी महत्वपूर्ण है। हम 13 भारतीय शहरों से हर सप्ताह दोहा के लिए 100 से उड़ानें भरते है। इस साझेदारी से भारत में हमारी उपस्थिति बढ़ेगी। 

विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फी टीक यो ने कहा कतर एयरवेज के साथ इंटरलाइन साझेदारी करने की हमें प्रसन्नता है। इससे हम हमारे यात्रियों को देश के विभिन्न शहरों से 150 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए बाधारहित उड़ान का अनुभव और अंतरराष्ट्रीय बैगेज अलाएंस उपलब्ध करा सकेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »