26 Apr 2024, 17:54:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI के बाद PNB ग्राहकों पर पड़ी मार, बैंक ने बदला अपना ये नियम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 7 2017 11:23AM | Updated Date: Aug 7 2017 11:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को सितंबर से बैंक की दूसरी शाखा में 5000 रूपए से अधिक नगद जमा करने पर शुल्‍क‍ का भुगतान करना होगा। अगर शाखा उसी शहर में स्थित है तो भी शुल्‍क देना होगा। फिलहाल पीएनबी ग्राहकों को शहर के अंदर दूसरी शाखा में 25000 रूपए से अधिक जमा करने पर ही शुल्‍क देना होता है। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद ये ग्राहकों पर दोहरी मार जैसा है। 

पीएनबी ने ग्राहकों को भेजी गई सूचना में कहा कि ऋण के अलावा दूसरे मामलों में शुल्‍क जीएसटी शामिल नहीं संशोधित करने का निर्णय किया गया है। इसके तहत आधार शाखा के अलावा शहर की दूसरी शाखा में 5000 रूपए से अधिक जमा करने पर शुल्‍क लगेगा। एक ग्राहक को 5,000 रुपए नकद से ऊपर प्रति 1,000 रुपए पर एक रुपए शुल्क देना होगा। यह शुल्क इस प्रकार की जमा पर न्यूनतम 25 रुपए होगा। दूसरे शहर की शाखा में 1 सितंबर से 5,000 रुपये तक जमा मुफ्त होगा। फिलहाल यह सीमा 25,000 रुपए है।
 
पांच हजार रुपए से अधिक जमा पर न्यूनतम 25 रुपए और प्रति 1,000 रुपए या उसके अंश पर दो रुपए न्यूनतम शुल्क लगेगा। इसके अलावा बैंक ने लॉकर और चेक रिटर्निंग चार्ज भी बढ़ा दिए हैं। इसके तहत एक करोड़ रुपए से अधिक भुगतान वाले चेक की वापसी पर 2,000 रुपए तथा चेक बाउंस होने पर 2,500 रुपए शुल्क लगेगा। बैंक ने जिन सेवाओं पर शुल्क बढ़ाया है, उसमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है। बैंकिंग सेवाओं पर 1 जुलाई से 18 फीसदी का जीएसटी लगेगा, जबकि पहले पहले की व्यवस्था में 15 फीसदी टैक्स लगता रहा है।
 
इसके साथ ही पीएनबी ने महानगरों में विभिन्न प्रकार की लॉकर सुविधा शुल्क भी बढ़ाया है। लॉकर किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बैंक ने मेट्रो ब्रांचेज में स्मॉल, मीडियम, लॉर्ज और एक्स्ट्रा लॉर्ज साइज के लॉकर्स के चार्जेज बढ़ाकर क्रमश: 1,500 रुपए, 3,500 रुपए, 5500 रुपए और 10,000 रुपए कर दिए गए हैं। इससे पहले ये चार्ज 1200, 2,800, 4,500 और 8,000 रुपए थे। इसके अलावा पीएनबी 22 शाखाओं में 25 प्रतिशत प्रीमियम शुल्क लगाएगा। इन 22 शाखाओं में 19 दिल्ली में और एक गुड़गांव और दो फरीदाबाद में हैं। इन शुल्कों पर 18 प्रतिशत जीएसटी और लगेगा। पहले इन सेवाओं पर कर की दर 15 प्रतिशत थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »