26 Apr 2024, 06:08:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एसबीआई ने जनधन खातों को छोड़ बाकी सभी बैंक खातों पर लगाई पेनाल्टी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2017 11:33AM | Updated Date: Jul 19 2017 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। स्टेट बैंक (एसबीआई) में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर शुल्क लगने के बाद करीब 2.5 लाख खातों में मासिक औसत बैलेंस (एमएबी) 3000 रुपए से कम निकला। इन सभी खातों पर 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की पेनाल्टी लगाई गई है। साथ ही लगातार जीरों बैलेंस खातों के ग्राहकों को मैसेज व फोन कर बैलेंस अपडेट किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक न्यूनतम बैलेंस न रखने वाले अधिकांश खाताधारक वे लोग हैं जिनके एक से अधिक बैंकों में खाते हैं। बड़े नेटवर्क वाले बैंक में खाता रखकर ये एक जगह से दूसरी जगह पैसा भेजने और दूसरी सुविधाओं के लिए इसका उपयोग करते हैं। 

जनधन के खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई सीमा तय नहीं 
ले रहे हैं बंद करने का फैसला
शुल्क लगने के बाद अधिकांश लोग खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने या फिर अनुपयोगी खातों को बंद करने का फैसला ले रहे हैं। बैंक भी चाहते हैं कि नियमित उपयोग करने वाले लोग ही उनके पास खाते रखें। उनके पास करीब 50 फीसदी से ज्यादा निष्क्रिय खाते हैं। हालांकि, बैंकों ने साफ किया कि जनधन के खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। ये पहले की ही तरह जीरो बैलेंस खाते की तमाम सुविधाओं का लाभ उठाते रहेंगे।

ऐसे होती है मासिक औसत बैलेंस की गणना
मान लीजिए कि आपके बैंक खाते में 1 अप्रैल को 4000 रुपए का बैलेंस था। 10 अप्रैल को आपने 4,000 रुपए जमा किए। 20 अप्रैल को 1,000 रुपए निकाल लिए। 30 अप्रैल को आपका क्लोजिंग बैलेंस था 7,000 रुपए। यानी एक अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आपका बैलेंस 4000 रुपए था यानी औसत बैलेंस रहा 36,000 रुपए। 10 अप्रैल को आपने 4 हजार रुपए जमा किए।
 
आपका कुल बैलेंस हो गया 8,000 रुपए। यानी 10अप्रैल से 19 अप्रैल तक आपका औसत बैलेंस रहा 80,000 रुपए। 20 अप्रैल को आपने 1,000 रुपए निकाले। बेलेंस घटकर रह गया 7,000 रुपए। यानी 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आपका औसत बैलेंस रहा 77,000 रुपए। पूरे माह में आपका कुल बैलेंस रहा। 36,000+80,000 +77,000 यानी 187,000 रुपए। आपका मासिक औसत बैलेंस होगा। 187,000 भागे 30 बराबर 6233 रुपए। इस तरह आपका न्यूनतम बैलेंस रहा 6233 रुपए।

फैक्ट फाइल 
50 से लेकर 100 रुपए तक लग रही है पेनाल्टी
- 54 शाखाएं हैं एसबीआई की रायपुर में
- 25 से 27 लाख खाताधारकों की संख्या
- 5 लाख के करीब निष्क्रिय खाते हैं इनमें
- 07 लाख जन धन खाते भी
- 1.5 लाख बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस ही नहीं
- 2.5 लाख नियमित खातों की संख्या
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »