26 Apr 2024, 17:42:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI बैंक ने अपने खाताधाराकों को दिया ये शानदार तोहफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2017 10:57AM | Updated Date: Jul 19 2017 10:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने घर खरीदारों के लिए ‘एसबीआई रियलिटी’ पोर्टल लॉन्च किया है। बैंक ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए कस्टमर देश भर में उसकी ओर से अप्रूव किए गए 3000 प्रॉजेक्ट्स में से फ्लैटों को चुन सकते हैं। एसबीआई की ओर से अप्रूव किए गए ये प्रॉजेक्ट्स देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 30 शहरों में हैं।
 
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया एसबीआई ने कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर एक और कदम उठाते हुए www.sbirealty.in पोर्टल लॉन्च किया है। इससे लोगों को अपने लिए घर चुनने में मदद मिलेगी। फिलहाल इस वेबसाइट पर देश भर में कुल 9.5 लाख घरों का ब्योरा दिया गया है।
 
इस वेबसाइट पर कस्टमर घरों के पुराने और मौजूदा रेट्स का तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हैं। यही नहीं इस पोर्टल के जरिए ग्राहकों को यह जानने में भी मदद मिलेगी कि अपनी क्रेडिट प्रोफाइल और इनकम के आधार पर वह कितना लोन ले सकते हैं। एसबीआई के एमडी. एनबीजी रजनीश कुमार ने कहा मार्केट रिसर्च और जरूरतों के आधार पर हम इनोवेशन में विश्वास रखते हैं। हमें उम्मीद है कि इस नए प्रयोग से कस्टमर्स को अपने ड्रीम हाउस की तलाश करने में आसानी होगी।
 
ग्राहकों को पोर्टल पर भरोसेमंद प्रॉजेक्ट्स में ही उनका ड्रीम हाउस पाने में मदद मिलेगी। एसबीआई रियलिटी की वेबसाइट को एसबीआई कैप सिक्यॉरिटीज ने प्रॉपइक्विटी के साथ मिलकर डिवेलप किया है। भारतीय स्टेट बैंक असेट्स, डिपॉजिट्स, प्रॉफिट्स, ब्रांजेज, कस्टमर्स और एंप्लॉयीज के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई के पास कुल जमा पूंजी 25.85 लाख करोड़ रुपए की है। एसबीआई की देश भर में 24 हजार शाखाएं और 35 अन्य देशों में 194 आॅफिस हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »