26 Apr 2024, 06:17:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

देश के 20 स्टेशनों की नीलामी करेगा रेलवे, भोपाल भी शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2017 12:24PM | Updated Date: Jun 10 2017 12:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। रेल मंत्रालय ने देशभर के 20 स्टेशनों को निजी कंपनियों को नीलाम करने का फैसला किया है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों को पर विश्वस्तरीय सुविधाएं कंपनियों की जिम्मेददारी होगी, जबकि ट्रेन परिचालन,टिकिट और सुरक्षा की देखरेख रेलवे खुद संभालेगा।  
 
मुंबई सीएसटी, कानपुर और भोपाल भी शामिल
खबर के मुताबिक इस सूची में मुंबई का लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई सेंट्रल (मुख्य), बोरिवली, पुणे, ठाणे, विशाखापत्तनम, हावड़ा, इलाहाबाद, कानुपर सेंट्रल, कामाख्या, फरीदाबाद, जम्मू तवी, उदयपुर शहर, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, रांची, कोझिकोड, यसवंतपुर, बैंगलोर कैंट, भोपाल और इंदौर जैसे स्टेशनों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित करने का फैसला किया है।
 
28 जून तक होगी नीलामी
सरकार ने इन स्टेशनों की ऑनलाइन नीलामी का निर्णय किया है, जिसमें 28 जून तक इच्छुक कंपनियां बोली लगा सकती है। इसके नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे, जहां सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले का नाम सार्वजनिक किया जाएगा।
 
शॉपिंग मॉल और 5 स्टावर होटल करेंगे विकसित
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए न्यूनतम बोली की सीमा 200 करोड़ रुपये, जबकि इलाहाबाद स्टेशन के लिए 150 करोड़ रुपये रखा गया है। स्टेशनों को निजी कंपनी को सौंपने के बाद रेलवे सिर्फ ट्रेनों का परिचालन , सुरक्षा व्यवस्था, टिकट बिक्री और पार्सल की जिम्मेदारी संभालेगा। वहीं निजी कंपनी स्टेशनों पर 5 स्टार होटल, शॉपिंग मॉल और मल्टी प्लेक्स बनाएगी।  इसके साथ ही वे प्लेटफार्म पर फूड स्टॉल, रिटायरिंग रूम, फ्रेश एरिया और प्ले एरिया भी विकसित करेंगे, जहां ट्रेनों के लेट होने की हालत में मुसाफिर अब वक्त बिता सकेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »