26 Apr 2024, 15:00:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मोदी सरकार ने पहली बार दिए 6 करोड़ लोगों को रसोई गैस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 7 2017 10:28AM | Updated Date: May 7 2017 10:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। गरीब महिलाओं को रसोई के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए मुफ्त घरेलू रसोई गैस कनेक्शन देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष 2016- 17 में डेढ़ करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले दो करोड़ 20 लाख महिलाओं को कनेक्शन मुहैया कराए गए, जिनमें से 38 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की हैं। केंद्रीय पेट्रोलयम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को बताया कि देश में पहली बार मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में रिकॉर्ड छह करोड़ लोगों को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए।
 
20.08 करोड़ हुई उपभोक्ताओं की संख्या 
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि वर्ष 1955 में एल.पी.जी. कनेक्शन शुरू होने के बाद से 2014 तक 14 करोड़ लोगों तक रसोई गैस पहुंची थी, जबकि अकेले तीन वर्ष में छह करोड़ कनेक्शन दिए गए। उन्होंने बताया कि देश में एल.पी.जी. कवरेज 2016 के 61.90 प्रतिशत से 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2017 में 72. 84 प्रतिशत पहुंच गई है तथा उपभोक्ताओं की संख्या 16.63 करोड़ से बढ़कर 2017 में 20.08 करोड़ हो गई।
 
साढ़े चार हजार बनाए नए वितरक
प्रधान ने बताया महिला सशक्तीकरण की प्रमुख योजना उज्ज्वला की 85 प्रतिशत लाभार्थियों को भी साल भर में औसतन सात सिलेंडर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8000 करोड़ रुपए के वित्तीय बजट के साथ उज्ज्वला योजना दस राज्यों के उन 600 जिलों में शुरू की गई थी, जहां गैस कनेक्शन राष्ट्रीय औसत 61. 90 प्रतिशत से कम था। प्रधान ने बताया कि इस दौरान साढ़े चार हजार नए वितरक बनाए गए।
 
गैस की सुरक्षा के लिए किया जागरूक
गैस कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से की गई। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से कई फर्जी उपभोक्ताओं का भी पता लगाया गया। इस दौरान महिलाओं को गैस की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 50 हजार मेले भी लगाए गए। प्रधान ने बताया कि सरकार की कोशिश होगी कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को सात से दस किलोमीटर के भीतर गैस मिल जाए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »