26 Apr 2024, 19:21:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पढ़ें - पुराने नोटों को बदलने का नया तरीका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 9 2017 2:04PM | Updated Date: Apr 9 2017 2:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। बंद हुए 500 और 1000 के नोटों को नए नोटों में बदलवाने का लोगों का लालच अब भी बरकरार है। नोटबंदी के बाद भारत में 500 और 1000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित कर दिया।
 
सरकार ने इन नोटों को बदलने के लिए लोगों को 30 दिसंबर तक का वक्त दिया, लेकिन सरकार की नजरों से बचने के लिए और इन नोटों को तयसीमा के बाद बदलवाने के लिए लोगों ने नई तरकीब निकाल ली है। लोगों ने पुराने नोटों को बदलवाने के लिए उन्हें कोरियर के जरिए विदेश भेजना शुरू कर दिया है।  हालांकि, लोगों के इन हथकंडों की भनक सरकार को लग चुकी है और कई लोग पकडे़ भी जा चुके हैं। 
 
दरअसल, कुछ लोग कोरियर से पुराने नोट अपने रिश्‍तेदारों को विदेश भेज रहे हैं। ऐसे लोगों का प्‍लान है कि बाद में इसे नए नोटों में बदलवा लिया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि NRI के लिए पुराने नोटों को बदलवाने की समय-सीमा 30 जून तक है। विदेश जाने वालेकोरियर पर कस्‍टम विभाग की पैनी नजर रहती है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और गुजरात समेत कई राज्‍यों से किताबें कोरियर से भेजी जा रहीं थी लेकिन इनकी स्‍कैनिंग से इनमें किताबों के अलावा कुछ अलग भी नजर आया। जांच हुई तो पता चला कि इनमें 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट विदेश भेजे जा रहे थे। कस्‍टम विभाग ने इस संबंध में कई मुकदमें दर्ज किए हैं और एक लाख रुपए जब्‍त कर लिए हैं।
 
अभी तक जो मामले पकड़ में आए हैं उनमें 2 मामलों में नोट पंजाब से ऑस्‍ट्रेलिया भेजे जा रहे थे। जबकि, 3 मामले कोरिया जाने वाले कोरियर से जुड़े हैं। इन मामलों के बाद कस्‍टम विभाग ने विदेश जाने वाले कोरियर की जांच और सघन कर दी है। इसके अलावा स्‍थानीय पोस्‍ट ऑफिस और कूरियर कंपनियों से भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। कस्‍टम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक कोरियर भेजने वालों से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »