27 Apr 2024, 08:32:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

1 अप्रैल को करें राजधानी, शताब्ती, दुरंतो, सुविधा ट्रेन से फ्री यात्रा!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2017 9:48AM | Updated Date: Mar 31 2017 9:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एक अप्रैल से रेलवे के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए बेहतर है कि आप इन बदलने वाले नियमों को पहले से जान लें।
 
 भारतीय रेल से सफर करने जा रहे हैं और आपके पास किसी मेल अथवा एक्सप्रेस ट्रेन से कराया रिजर्वेशन वेटिंग लिस्ट में है तो 1 अप्रैल को आपको लॉटरी लग सकती है। IRCTC आपको उस रूट पर चलने वाली अगली राजधानी एक्सप्रेस अथवा शताब्दी एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट दे सकता है। इस कन्फर्म टिकट के लिए IRCTC आपसे पैसे नहीं लेगी और आपको कहेगी हैपी फर्स्ट अप्रैल।
 
 
रेलवे की विकल्प योजना का उद्देश्य प्रीमियम ट्रेनों में काफी सारी खाली बर्थ को भरना है। आपने टिकट बुक कराया और आपका टिकट कन्फर्म ना होकर वेटिंग लिस्ट में ही रहा तो आपको राजधानी या शताब्दी में सफर करने का मौका मिलेगा। इसके लिए टिकट बुक करते हुए आपको 'विकल्प' चुनना होगा।
 
इसके लिए किसी भी यात्री से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स से जुड़े ये 8 नियम इसके तहत प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को अगली वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म सीट मिल सकती है, इसके लिए शर्त इतनी सी है कि आपने टिकट बुक कराते समय 'विकल्प' चुना हो।
 
जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में टिकट रह जाने पर आपको सफर का मौका मिल सकता है उनमें शताब्दी और राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं। शुरुआती तौर पर विकल्प योजना केवल ई-टिकट के लिए ही उपलब्ध होगी। विकल्प में उन यात्रियों का चयन किया जाएगा जिनका नाम चार्ट तैयार होने के बाद भी कन्फर्म नहीं होता है, केवल इन्हीं के लिए वैकल्पिक ट्रेन में आवंटन पर विचार किया जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »