26 Apr 2024, 10:30:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आपके मोबाइल के सारे मैसेज पढ़ रहा है सीआईए!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 8 2017 11:34AM | Updated Date: Mar 8 2017 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को लेकर विकीलीक्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे से आपकी चिंता बढ़ सकती है। जी हां, विकीलीक्स ने खुलासा किया है कि सीआईए आपके स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फोन के जरिए आपकी जासूसी कर रहा है। विकीलीक्स पहले भी खुफिया सरकारी दस्तावेज लीक करती रही है। इसलिए सीआईए ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। 

विकीलीक्स का दावा है कि सीआईए एन गैजेट्स के जरिए ऑडियो फाइल्स, फोटो, टैक्स और मैसेजेस पर नजर रख रहा है। विकीलीक्स ने मंगलवार को कुल 8761 डॉक्यूमेंट्स जारी किए हैं। इनमें सीआईए की हैकिंग टैक्नोलॉजी का ब्यौरा दिया गया है। विकीलीक्स का दावा है कि सीआईए लोगों की स्मार्ट टीवी को सर्विलांस डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा सीआईए स्मार्टफोन्स के जरिए जासूसी कर रहा है। जिसमें एप्पल, गूगल का एंड्रॉयड, और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज शामिल है।
 
इस बीच सीआईए के प्रवक्ता जोनाथन लियु ने कहा कि हम इन खुफिया दस्तावेजों की प्रमाणिकता या विषय सामग्री पर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। सरकारी हैकरों से ताल्लुक रखने वाले लियु ने बताया कि सुरक्षा अभियानों के गहन अध्ययन से पता चलता है कि इन्हें सरकार का समर्थन हासिल था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »