26 Apr 2024, 16:39:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जाकिर का चैनल दिखाने वालों पर होगी कार्रवाई, ब्लॉक होंगे URL

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 8 2016 7:47PM | Updated Date: Jul 8 2016 7:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जाकिर नाइक के उपदेशों पर बढ़ते बवाल के बीच केंद्र सरकार ने उनके चैनल 'पीस टीवी' पर पाबंदी लगा दी है। यही नहीं, यूट्यूब पर भी पीस टीवी का यूआरएल ब्लॉक किया जाएगा। शुक्रवार शाम सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने अहम बैठक बुलाई, जिसमें इस बाबत फैसला किया गया।

गृह मंत्रालय ने शुरू की जांच

राजनाथ ने कहा, जाकिर नाईक की तकरीरों को हमने संज्ञान में लिया है और मामले की जांच के लिए जरूरी निर्देश भी दे दिए हैं। मामले की गहन जांच की जाएगी। सिंह ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, उनकी तकरीरों की सीडी की जांच की जा रही है, इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

जाकिर के खिलाफ सौ से ज़्यादा शिकायतें

इस बीच ज़ाकिर नाईक के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने की सौ से ज़्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि आईआरएफ लगातार ऐसी सभाएं करता था जिनमें नाईक धर्म परिवर्तन पर जोर देता था। जांच ज़ाकिर नाईक के पीस टीवी की भी चल रही है जिस पर आपत्तिजनक सामग्री के प्रसारण का इल्जाम है।

भारत में क्यों बैन नहीं?
इस सबके बीच ज़ाकिर नाईक के खिलाफ ऑनलाइन पिटीशन का दौर चल पड़ा है। उनकी संस्था पर पाबंदी की मांग हो रही है। जितने भी आरोप ज़ाकिर नाईक पर लगाए जा रहे हैं वे नए नहीं है। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय तब जगा है जब ज़ाकिर नाईक का मामला मीडिया में उछला। अब मांग इस बात की हो रही है कि जब ज़ाकिर नाईक को मलेशिया, कनाडा और यूनाईटेड किंगडम में बैन किया जा सकता है तो भारत में क्यों नहीं?

महाराष्ट्र सरकार भी करा रही है जांच

मुंबई के रहने वाले नाईक यह खबरें आने के बाद जांच के घेरे में हैं कि ढाका में कैफे पर हमला करने वाले कुछ आतंकवादी नाईक की तकरीरों से प्रभावित थे। महाराष्ट्र सरकार ने कल इस विवादित मुस्लिम प्रचारक की तकरीरों की जांच के आदेश दिए थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया, मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त से (नाईक की तकरीरों की) जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

भाजपा संसद में उठाएगी मामला

भाजपा सांसद किरिट सोमैया ने कहा कि वह जाकिर नाईक के मामले को संसद के मानसून सत्र में सदन में उठाएंगे।वहीं, जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि सरकार अब तक क्या कर रही थी। सरकार जांच करा रही है, उसकी रिपोर्ट संसद में रखी जाएगी। फिर देखा जाएगा।

वेंकैया ने भाषण को बताया आपत्तिजनक

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को नाइक के भाषण को आपत्तिजनक बताया था। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए थे कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय हर चीज का विश्लेषण करेगा।

यूआरएल को भी ब्लॉक करेगी सरकार
दूसरी ओर, सूत्र बताते हैं कि सरकार यूट्यूब पर पीस टीवी के यूआरएल को भी ब्लॉक करेगी। इसके लिए यूट्यूब जैसी वेबसाइट्स से बात की जाएगी, क्योंकि पीस टीवी बहुत चालाकी से काम करता है। वो एकसाथ सैकड़ों क्लिप यूट्यूब पर डाल देता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »