26 Apr 2024, 08:27:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

...जब मोदी के भाषण पर खड़े हुए US सांसद, खूब बजी तालियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2016 10:30AM | Updated Date: Jun 9 2016 10:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले छठे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु, राजीव गांधी, पी वी नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं। मोदी के कांग्रेस हॉल में प्रवेश करते ही सभी सदस्यों ने खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया और काफी देर तक हॉल में तालियों की गडग़ड़ाहट गूंजती रही। 
 
जमकर हो रही तारिफ
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए इस स्पीच की जमकर तारीफ की जा रही है। सोशल साइट्स पर भी लोगों ने मोदी के इस स्पीच की खूब प्रशंसा की है। इस दौरान कई ऐसी दिलचस्प बातें देखने को मिलीं, जो आजतक शायद ही कभी देखी गई हो।
 
यूएस कांग्रेस में पहली बार हुआ ऐसा
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में मोदी की एंट्री होते ही अमेरिकी सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। और, ताली तब तक बजती रही, जबतक वहां मौजूद सांसदों से पीएम मोदी मिलते रहे। यह सिलसिला लगभग चार मिनट तक चलता रहा। कहा जा रहा है कि यूएस कांग्रेस में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विदेशी नेता के लिए इतनी देर तक ताली बजती रही। 
 
मोदी की बात सुन अमेरिकी सांसदों ने जमकर लगाए ठहाके 
मोदी की लगभग 48 मिनट के भाषण के दौरान आठ बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। स्पीच के बीच में लगभग 66 बार तालियां बजीं। जो अपने आप में एक अलग नजारा बयान करने के लिए काफी था। साथ ही तीन ऐसे भी मौके आए जब अमेरिकी सांसदों ने मोदी की बात सुन जमकर ठहाके लगाए।
 
इसलिए लगे ठहाके
 - मोदी ने अपने स्पीच में कहा कि आपके बेस्ट सीईओ, साइंटिस्ट, एस्ट्रोनॉट्स, डॉक्टर्स और यहां तक की स्पेलिंग बी कॉम्पीटिशन में भी भारतीय शामिल हैं। वे आपकी मजबूती तो हैं ही। लेकिन, वे प्राइड ऑफ इंडिया भी हैं।
 
- भारत के हजारों साल पुराने योग को अमेरिका में तीन करोड़ लोग फॉलो करते हैं। यहां के लोग कर्व बॉल थ्रो करने से ज्यादा योग के लिए अपने शरीर को मोड़ते हैं। और, हमने अब तक योग पर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट का दावा भी नहीं ठोंका है। 
 
- स्पीकर पॉल रेयान को संबोधित करते हुए मोदी ने जब कहा कि  मिस्टर स्पीकर! मुझे बताया गया है कि यहां कांग्रेस में वर्किंग सौहार्द्र तरीके से होती है। साथ ही यह भी पता चला है कि आप हर दल को मौका देते हैं। आप ऐसे अकेले नहीं हैं। मैं भी समय-समय पर भारत की संसद में ऐसा करता हूं। खासतौर पर अपर हाउस (राज्यसभा) में। इस तरह हमारे-आपके तरीके एक जैसे ही हैं। मोदी के इतना कहते ही सांसदों ने जोरदार ठहाके लगाने शुरू कर दिए।
 
ऑटोग्राफ की लगी होड़ 
मोदी का भाषण खत्म होते ही यूएस कांग्रेस में एक अलग नजारा देखने को मिला, जब अमेरिकी सांसदों में उनका ऑटोग्राफ लेने की होड़ लग गई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »