26 Apr 2024, 16:17:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत ने किया अग्नि-1 परमाणु मिसाइल का परीक्षण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2016 12:30PM | Updated Date: Mar 14 2016 12:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बालेश्वर। भारत ने स्वदेश में निर्मित, मध्यम दूरी की परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि प्रथम बैलिस्टिक मिसाइल का आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह मिसाइल 700 किमी दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बना सकती है। इसका परीक्षण सेना ने प्रायोगिक परीक्षण के तहत ओडिशा के तटीय हिस्से पर एक परीक्षण रेंज से किया। सतह से सतह पर मार करने वाली यह एक चरणीय मिसाइल ठोस प्रणोदकों से चलती है।
 
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि आज सुबह नौ बज कर 15 मिनट पर अब्दुल कलाम आईलैंड (व्हीलर आईलैंड) स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड 4 से इसका परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की रणनीतिक बल कमांड के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। अधिकारी के अनुसार, इस अत्याधुनिक मिसाइल ने 700 किमी की दूरी नौ मिनट 36 सेकंड में पूरी की।
 
उन्होंने बताया कि अभियानगत तैयारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एसएफसी द्वारा समय समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तहत यह प्रक्षेपण किया गया। अधिकारी के अनुसार, परीक्षण के पथ पर अत्याधुनिक रडारों, टेलीमेट्री निगरानी केंद्रों, इलेक्ट्रो...ऑप्टिक इन्स्ट्रूमेंट्स और नौसैनिक पोतों के माध्यम से प्रक्षेपण के बाद से इसके लक्ष्य को भेदने तक नजर रखी गई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »