15 Jan 2025, 16:54:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

सुरंग में फंसे बंगाल के लोगों की वापसी के लिए CM ममता बनर्जी ने भेजी टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2023 6:13PM | Updated Date: Nov 28 2023 6:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों में शामिल पश्चिम बंगाल के मजदूरों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक टीम उत्तरकाशी भेजी है। सीएम ममता ने खुद इस बात की जानकारी मंगलवार (28 नवंबर) को सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने टीम में शामिल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी साझा किए हैं।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा, ''हमारे लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी गई है। नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के संपर्क अधिकारी राजदीप दत्ता के नेतृत्व में टीम उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग में फंसे श्रमिकों की निकासी और पश्चिम बंगाल में उनके घरों तक सुरक्षित वापसी में मदद करेगी।''

सीएम ने बताया कि टीएम मो जो अधिकारी शामिल हैं वो इस प्रकार हैं- 

1. शुभब्रत प्रमाणिक: मोबाइल 8981200471

2.सोमनाथ चक्रवर्ती: मोबाइल 8130258750

3.राजू कुमार सिन्हा: मोबाइल 9968732695

सीएम ने उस वाहन और ड्राइवर की भी जानकारी दी है, जिसके जरिए टीएम उत्तरकाशी के लिए निकली है। उन्होंने पोस्ट में बताया, ''वे (टीम) एक कार (कार नंबर WB02AP – 0014, ड्राइवर- ए कुमार, मोबाइल 9971413458) से उत्तरकाशी के लिए निकले हैं।''

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के तीन श्रमिक सिलक्यारा सुरंग में फंस गए थे, उनमें कूच बिहार के रहनेे वाले के तालुकदार के बेटे मनीर तालुकदार, हरिनाखाली के रहने वाले असित पाखेरा के पुत्र सेविक पाखेरा और हुगली के निमडांगी के निवासी तापस प्रमाणिक के पुज्ञ जयदेव प्रमाणिक शामिल हैं। सीएम ने कहा कि उनकी ओर से सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि उत्तराखंड के उत्तराकाशी में चारधान मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का कुछ हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, इससे 41 श्रमिक उसके अंदर फंस गए थे। उन्हें बचाने के लिए विभन्न एजेंसियों और प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »