26 Apr 2024, 12:39:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोविंद की बेटी है एयर होस्टेस, नाम के साथ नहीं लगाती सरनेम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2017 11:33PM | Updated Date: Jul 21 2017 11:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एयर इंडिया (एआई) का जल्द ही निजीकरण होने की खबर ने भले ही वहां के कर्मचारियों का मनोबल कम कर दिया हो, लेकिन रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर गुरुवार को एयरलाइन में जश्न का माहौल था। 

 
नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति एयर इंडिया में एयर होस्टेस हैं। एयरलाइन के सूत्र बताते हैं कि स्वाति अपने नाम के साथ अपना उपनाम कोविंद नहीं जोड़ती। स्वाति ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अमेरिका जैसे लंबे मार्गों पर उड़ने वाली बोइंग-777 और 787 विमानों में एयरहोस्टेस हैं। यही नहीं कोविंद के साले सी. शेखर भी एयर इंडिया से इन-फ्लाइट सुपरवाइजर के तौर पर रिटायर हुए हैं। शेखर एयर इंडिया कैबिन क्रू एसोसिएशन (एआईसीसीए) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। 
 
पेशे में कभी नहीं दिखाया परिवार का प्रभाव
एयर इंडिया से जुड़े सूत्र बताते हैं, ‘स्वाति हमारी सबसे अच्छे क्रू मेंबर्स में से एक हैं। एक राजनीतिक परिवार की होने के बावजूद स्वाति ने कभी उसका प्रभाव अपने काम पर नहीं पड़ने दिया। कुछ दिनों पहले जब स्वाति ने प्रिवलेज लीव अप्लाई की थी, तब भी उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव के लिए छुट्टी ले रही हैं। यहां तक कि वह अपना सरनेम तक यूज नहीं करती हैं। उनके आधिकारिक रिकॉर्ड में भी उनकी मां का नाम सविता लिखा गया है और पिता का नाम आरएन कोविंद लिखा गया है।’
 
जब पिता जीते चुनाव, तब जान पाए सहकर्मी
स्वाति के विनम्र स्वभाव को देखते हुए उनकी टीम के बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि वह नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी हैं। बोइंग-777 और 787 विमानों के वे क्रू-सदस्य, जिन्होंने कई बार स्वाति के साथ सफर किया है, को भी गुरुवार को ही यह बात पता चली कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले रामनाथ कोविंद स्वाति के पिता हैं। अब एयर इंडिया के ये कर्मचारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनकी एयर लाइंस को निजी क्षेत्र में न देने का आग्रह करने की सोच रहे हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »