26 Apr 2024, 06:18:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

उपराष्‍ट्रपति पद के लिए तारीख का ऐलान, 5 अगस्त को होगा मतदान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2017 11:24AM | Updated Date: Jun 29 2017 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव के लिए 5 अगस्त को मतदान होगा, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया। चुनाव के लिए 4 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। चुनावों के लिए नॉमिनेशन करने के लिए 18 जुलाई तारीख है, वहीं नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। वहीं नामांकन वापिस करने की तारीख 21 जुलाई है।

उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है, इस समय दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या 790 है लेकिन कुछ सीट रिक्त हैं।

हालांकि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि उनकी किसी भी रस्मी पद में दिलचस्पी नहीं है क्‍योंकि ऐसा पद उन्‍हें लोगों से दूर रखेगा। सिर्फ इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर कोई उन्हें बाध्य करेगा तो भी वह उपराष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा कि लोगों से मिलकर और उनकी सेवा करके उन्हें खुशी होती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने की कोई गुंजाइश नहीं है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »