27 Apr 2024, 03:56:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया का लंच पर बुलावा, नहीं आए नीतीश कुमार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2017 11:43AM | Updated Date: May 26 2017 4:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज 17 विपक्षी पार्टियों को लंच पर बुलाया है। बैठक में लंच के दौरान राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होनी है। यह बैठक संसद परिसर की लाइब्रेरी में आयोजित की जा रही है। राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के लिए पक्ष और विपक्ष अपनी रणनीति बना रहे हैं। इसी के मद्देनज़र सोनिया ने आज ये बैठक बुलाने का फैसला किया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उनकी पार्टी जदयू का प्रतिनिधित्व शरद यादव करेंगे। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया है।

बसपा नेता मायावती और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उपस्थित होने से जुड़े सवाल पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ह्यह्यआप शुक्रवार तक इंतजार कीजिए और देखिए। ज्यादातर विपक्षी नेता बैठक में शामिल होंगे। नेता आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की संभावना तलाशेंगे।

ममता बोलीं- राष्ट्रपति के नाम पर चर्चा नहीं

विपक्ष की बैठक खत्म होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक में सहारनपुर, कश्मीर और ईवीएम मशीन के डेमो के मुद्दे पर बात हुई। बैठक में राष्ट्रपति के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है। ममता ने कहा कि अगर राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बनती है, तो एक कमेटी का गठन होगा। बैठक के बारे में विपक्ष का सयुंक्त बयान जल्द ही जारी किया जाएगा।

बैठक में शामिल हुए ये 17 दल

इस बैठक में कांग्रेस, बीएसपी, आरजेडी, जेडीयू, एसपी, जेएमएम, टीएमसी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, केरल कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, आरएसपी, एआईयूडीएफ, आल इंडिया मुस्लिम लीग, सीपीएम, जेडीएस, सीपीआई सहित 17 दल पहुंचे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »