26 Apr 2024, 08:21:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

स्वच्छता में इंदौर ने मारी बाजी, बना देश का नं-1 शहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2017 9:25PM | Updated Date: May 6 2017 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर ने स्वच्छ भारत अभियान में बाजी मार ली है। इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है जबकि भोपाल को स्वच्छता में दूसरा स्थान मिला है। इंदौर और भोपाल ने 9 महीने में अपनी स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार करते हुए देश भर में पहली और दूसरी रैकिंग हासिल की है। तीसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश का तटीय शहर विशाखापट्टनम रहा है। स्वच्छता के क्रम में दिल्ली को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है और हरियाणा के फरीदाबाद को देश में सबसे तेजी के साथ विकसित होने वाले  शहर के सम्मान से नवाजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के वाराणसी को स्वच्छता में 32 वां स्थान दिया गया है।

 
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरूवार को यहां स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि स्वच्छता के लिए देश के 434 शहरों में यह सर्वेक्षण कराया गया। टॉप-50 की रैकिंग में मध्य प्रदेश के 11 शहरों ने जगह बनाई है। 
        
उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 में सूरत चौथे स्थान पर, मैसुरू पांचवें स्थान पर और तिरुचिरापल्ली छठें स्थान पर रहा है। इसके अलावा सर्वेक्षण में नवीं मुंबई को आठवां, तिरुपति को नौवां तथा वडोदरा को 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
 
टॉप 50 में शामिल शहर
गुजरात- 12
मध्य प्रदेश- 11
आंध्र प्रदेश- 8
 
इंदौर ने मारी बाजी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में मध्यप्रदेश ने बाजी मार ली है। देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहरों में इंदौर को प्रथम एवं भोपाल को द्वितीय स्थान मिला है। इसके अलावा आरंभिक 50 शहरों में 11 शहर मध्यप्रदेश के हैं। प्रथम पुरस्कार इंदौर की मेयर सुश्री मालिनी गौड़ दिया गया।               
 
रैंकिंग में MP के 35 शहर शामिल 
स्वच्छता रैंकिंग में MP के 35 शहर शामिल हैं। आरंभिक 50 शहरों में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन, जबलपुर, सागर, कटनी, ग्वालियर, ओंकारेश्वर, रीवा और रतलाम शामिल हैं। इनके अलावा सिंगरौली, छिंदवाड़ा, सीहोर, देवाव, होशंगाबाद, पीथमपुर, खंडवा, मंदसौर, सतना, कोरबा, बेतूल, छतरपुर, नागदा, भिंड, नीमच, बुरहानपुर, सिवनी, विदिशा, मुरैना, शिवपुरी,दमोह, डबरा, गुना और दतिया भी शामिल किए गए हैं।
 
CM को बधाई
नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दृढ संकल्पित 'हमारा शहर नं-1' की मुहिम का नतीजा है कि आज इंदौर और भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पहले और दूसरे स्थान पर रहने पर पुरस्कृत किया गया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »