27 Apr 2024, 10:08:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जीप से बांधने का मामला: सेना के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 17 2017 9:39AM | Updated Date: Apr 17 2017 9:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हाल ही में जम्‍मू कश्‍मीर में प्रदर्शनकारी को सेना द्वारा जीप के आगे बांधकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने मामला सामने आया था। अब इस मामले में जम्‍मू कश्‍मीर की पुलिस ने सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

गौरतलब है कि श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 9 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे और उसी दिन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं। सेना ने कहा था कि वीडियो की जांच की जा रही है जिसमें एक युवक को पथराव के खिलाफ सेना की एक जीप पर मानव ढाल के तौर पर बांधा दिखाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर उस व्यक्ति को ढाल की तरह नहीं खड़ा किया जाता तो 400 लोगों की भीड़ पोलिंग अधिकारियों पर हमला कर देती। खबरों के मुताबिक यह वीडियो तब बनाया गया जब पोलिंग अधिकारियों का एक समूह मतदान केंद्र से बच निकलने की कोशिश कर रहा था और उनका सामना पत्थरबाजों से हो गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »