26 Apr 2024, 10:44:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
  • 2
  • Dance-in-Holi-Festival-Celebration
  • happy-holi-image
  • hindu-holi-festival-gettyimages-649153946

नई दिल्‍ली। आज देश भर में रंगों त्योहार यानि होली मनाया जा रहा है। अलग-अलग देशों में रह रहे भारतीय भी रंगों के त्योहार का जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

राष्ट्रपति ने दी होली की बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने होली पर आज राष्ट्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की और देशवासियों को शुभकानाएं दी। मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, 'होली के शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह त्योहार देश की विविध रंगों की संस्कृति में एकता का इंद्रधनुष कायम करे। आओ हम खुशहाली फैलाएं और जरूरतमंदों तथा दलितों के साथ अपनी खुशी साझा करें।'

दिल्ली में पुलिसकर्मियों की तैनाती
दिल्ली पुलिस ने होली के त्योहार के दौरान उपद्रव की किसी घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे शहर में करीब 25,000 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में तैनात पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वे सांप्रदायिक तनाव, छींटाकशी और उपद्रव से जुड़ी सूचनाओं से प्राथमिकता के आधार पर निपटें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »