08 May 2024, 05:42:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पांच देशों से गुजरेगी भारतीय ट्रेन, 6000 किमी का होगा सफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 4 2017 10:13AM | Updated Date: Mar 4 2017 10:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अंतरमहाद्वीपीय कंटेनर ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम कर रहा है। यह ट्रेन बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, ईरान और तुर्की से होकर गुजरेगी।
 
कंटेनर ट्रेन ढाका-कोलकाता-दिल्ली-इस्लामाबाद-तेहरान और इंस्ताबुल होकर गुजरेगी जो 6000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस रूट को आईटीआई-डीकेडी के नाम से  जाना जाएगा। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार भारतीय रेलवे ने 15-16 मार्च को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में दक्षिण एशियन रेलवे के प्रमुखों को बुलाया है। 
 
पाकिस्तान को है एक दिक्कत
पाकिस्तान रेलवे के मुखिया जावेद अनवर भी इस बैठक में आमंत्रित है। पाकिस्तान के साथ सिर्फ एक दिक्कत है। पाकिस्तान दिल्ली से लाहौर वाया अटारी तक मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों को जाने की इजाजत देता है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इस रूट पर कंटेनर ट्रेनों पर पांबदी लगाए हुए है। हालांकि भारतीय अधिकारियों का कहना है कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है।
 
भारत ने पिछले साल रेलवे मंत्रालय और कंटेनर कारपोरेशन आॅफ इंडिया की हाईलेवल टीम को बांग्लादेश भेजा था। यह टीम प्रस्तावित रूट में होने वाली कठिनाइयों का अध्ययन कर रही है।
 
चीन से लंदन तक चली मालगाड़ी
पिछले महीने चीन ने यूरोपीय देशों के साथ अपने कारोबारी रिश्तों को मजबूत करने के लिए लंदन तक गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) चलाया है। ये ट्रेन कजाकस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से गुजरते हुए लंदन तक पहुंची।
 
करीब 12000 किलोमीटर की दूरी को तय करने में ट्रेन 18 दिन का समय लिया। चीनी मीडिया का दावा है कि एयर सर्विस के मुकाबले इसके जरिए सामान भेजना 50 फीसदी सस्ता होगा जबकि समुद्री रास्ते के मुकाबले आधा समय भी बचेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »