27 Apr 2024, 07:53:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

BJP ने जारी की पंजाब-गोवा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2017 11:58AM | Updated Date: Jan 12 2017 5:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। बीजेपी ने पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी है। गुरुवार को केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सचिव जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर दोनों राज्‍यों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की। पंजाब के लिए पहली लिस्ट में 17 और गोवा के लिए 29 नामों का एलान किया गया। पंजाब में बीजेपी और अकाली दाल के बीच गठबंधन में चुनाव लड़ा जाएगा। 
 
पंजाब में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी ने पंजाब चुनाव के लिए 23 में से 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इन नामों में बीजेपी के राज्य मौजूदा मंत्रियों के नाम नहीं है। इसके अलावा अमृतसर लोकसभा सीट से चीमा के नाम का एलान किया गया है। वहीं गोवा के लिए बीजेपी ने 29 उम्‍मीदवारों के नामों का एलान किया है। 
 
अमृतसर से चीमा का एलान
बीजेपी ने अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार का एलान कर दिया है। बीजेपी ने राजेद्र मोहन चीना को इस सीट से लड़ाने का फैसला किया है। साल 2014 को लोकसभा चुनाव में इस सीट से वित्त मंत्री अरुण जेटली को कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया है। 
 
गोवा के 29 उम्मीदवारों का एलान
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी अधिकतर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटें कुछ सहयोगियों के लिए छोड़ी जा सकती हैं। बीजेपी ने 40 सीटों में से आज 29 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। 
 
यूपी के लिए 15 जनवरी को बैठक
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 जनवरी को बैठक कर सकती है। राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। इन सभी राज्यों में मतगणना 11 मार्च को होगी। 
 
 
 देखें लिस्ट
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »