27 Apr 2024, 02:22:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

खराब खाने वाले वीडियो से मची खलबली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 10 2017 4:51PM | Updated Date: Jan 10 2017 4:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। अपने वीडियो से देशभर में हलचल मचा देने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने एक नया दावा किया है। जवान के अनुसार वीडियो अपलोड होने के बाद जहां उनके साथी बेहद खुश हैं वहीं वरिष्‍ठ अधिकारी इन वीडियो को हटाने का दबाव बना रहे हैं। 
 
जवान का हुआ तबादला
जवान के अनुसार उसे डर नहीं है कि उसकी नौकरी चली जाएगी क्‍योंकि अब वीडियो वायरल हो गया है और अब उसे किसी बात का डर नहीं है। अगर मेरी वजह से सैनिकों का फायदा होता है तो में लड़ने के लिए तैयार हूं। तेज बाहदुर ने एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उसका तबादला दूसरे हेडक्‍वार्टर पर कर दिया गया है जहां उसे प्‍लंबर का काम दिया गया। 

बहादुर के गंभीर आरोप
बता दें कि तेज बहादुर ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किए थे जिसमें उन्‍होंने दावा किया था कि उन्‍हें मिलने वाले सुविधाएं उन तक नहीं पहुंच रहीं। उन्‍हें नाश्‍ते में चाय और पराठा दिया जाता है जबकि खाने में नमक और हल्‍दी वाली दाल परोसी जाती है। उसका आरोप है कि बीएसएफ जवानों को घटिया खाना दिया जा रहा है। उसने ये भी इल्जाम लगाया है कि अफसर राशन को बाजार में बेच देते हैं। 
 
हरकत में आई सरकार
वीडियो सामने आने के बाद सरकार हरकत में आ गई और मामले की जांच भी शुरू कर दी है। गृहमंत्री ने गृह सचिव को आदेश दिए हैं कि वो बीएसएफ से रिपोर्ट तलब कर जरूरी कार्रवाई करे। वहीं एक डीआईजी स्‍तर के अधिकारी को जम्‍मू भी भेजा गया है जहां यह जवान तैनात हैं।
 
बीएसएफ ने दी सफाई
वीडियो को लेकर बीएसएफ ने भी सफाई दी है और कहा है कि हम अपने जवानों की जरूरतों का पूरा ध्‍यान रखते हुए उन्‍हें पूरा करने के लिए तत्‍पर रहते हैं। अगर किसी को कोई परेशानी हुई है तो इसकी जांच होगी।
 
विवादों से रहा है जवान का नाता
कहा जा रहा है कि जिस जवान ने यह वीडियो डाला है उसका विवादों से नाता रहा है। सूत्रों के अनुसार तेज बहादुर को उसके 20 साल के सेवाकाल में 4 बार कड़ी सजा मिल चुकी है। उस पर अपने कमांडेंट पर बंदूक तानने तक के आरोप भी लग चुके हैं।
 
समर्थन में उतरे सहवाग और योगेश्वर दत्त
इस घटना के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और भारतीय पहलवान योगेश्‍वर ने बीएसएफ जवान का समर्थन करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। सहवाग ने ट्वीट किया कि ‘चाहे जो कहा और किया गया हो, हमारे जवानों और किसानों को देखभाल की जरूरत है। सभी को समुचित खाने की व्यवस्था होनी चाहिए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »