27 Apr 2024, 05:10:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

न्यायमूर्ति खेहर ने देश के मुख्य न्यायाधीश पद की ली शपथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 4 2017 11:35AM | Updated Date: Jan 4 2017 11:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर ने आज सुप्रीम कोर्ट के 44 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में 64 वर्षीय न्यायमूर्ति खेहर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार सहित कई केन्द्रीय मंत्रिमंडल तथा गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

न्यायमूर्ति खेहर ने न्यायमूर्ति  टी एस ठाकुर के स्थान लिया है, जो इस पद पर एक साल के कार्यकाल के बाद कल सेवानिवृत्त हुए है। न्यायमूर्ति खेहर करीब साढे आठ महीने तक इस पद कार्य करने के बाद इस साल 27 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।

इस पद पर उनकी नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी लेकिन कोर्ट ने कल ही इस संबंध में दाखिल एक याचिका को खारिज कर दिया था। इससे पहले भी कोर्ट ने ऐसी दो याचिकाओं को खारिज किया था। उसने 30 दिसम्बर को वकीलों के एक ग्रुप की याचिका को  यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि न्यायमूर्ति खेहर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए अयोग्य मानने का कोई कारण नहीं है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »