26 Apr 2024, 05:39:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

LOC पार करने वाले हर आतंकी को पाकिस्‍तान देता है 1 करोड़ रुपए!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 12 2016 11:15AM | Updated Date: Dec 12 2016 11:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के एक नेता ने एक बड़ा खुलासा किया है। सरदार रईस इंकलाबी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान की नवाज सरकार भारत में आतंकियों को भेजने के लिए एक करोड़ रुपए देती है। खुलासा करने वाले नेता का नाम सरदार रईस इंकलाबी है, जोकि 'जम्मू-कश्मीर अमन फोरम' से जुड़े हैं।
 
LOC पार करने के लिए हर आतंकी को 1 करोड़
पीओके नेता रईस इंकलाबी ने कहा कि पाकिस्तान हर आतंकवादी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ की रकम दे रहा है। इंकलाबी ने एक जनसभा में कहा, 'आप (पाकिस्तान) किराए पर हत्यारे रख रहे हैं, आप उन्हें एक करोड़ रुपए देते हैं और सुसाइड बॉम्ब बनाकर एलओसी पार कराते हैं। यह सरहद पर तनाव की वजह है। हम इस आतंकवाद की निंदा करते हैं। अगर आप फायरिंग का इतना ही शौक है तो सेना से युद्ध करो।
 
क्‍यों दी जा रही है आतंकियों को सुविधा 
आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तानी सपोर्ट पर सवाल उठाते हुए रईस इंकलाबी ने पूछा- नेशनल एक्शन प्लान के मुताबिक जो आतंकवादी समूह पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं उन्हें पीओके में रहने और पनपने की सुविधा क्यों दी जा रही है? हम इस्लामाबाद से इन्हें पूरी तरह खत्म करने की अपील करते हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान इस साल एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 440 से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
 
...तो पाक के 10 टुकड़े हो जाएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। शहीदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान भी समझ चुका है कि वह भारत को सीधे पराजित नहीं कर सकता। जम्मू के कठुआ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके 10 टुकड़े हो जाएंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कैसी हुकूमत है जिसमें लोग अपने आपको डरा हुआ महसूस करें। पाकिस्तान समझता है कि वह मजहब के आधार पर हमें बांट देगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »