26 Apr 2024, 13:13:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पीएम मोदी की पेंटिंग पर भी पड़ी नोटबंदी की मार, सबने खींचे हाथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2016 1:54PM | Updated Date: Nov 23 2016 1:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को देश के लिए अच्छा बताते हुए तारीफ करने वालों की कमी नहीं हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो नोटबंदी से आम लोगों को होने वाली दिक्कतों को लेकर फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं, लेकिन एक ऐसा शख्स भी है, जो पीएम मोदी का मुरीद है, लेकिन उस पर भी नोटबंदी की मार पड़ी है। 
 
इसके बावजूद भी उसके लिए प्रधानमंत्रियों में सबसे पसंदीदा मोदी ही हैं। यहां रहने वाले मोहम्मद अनीस पेशे से सिलाई मशीनों के एक्सपर्ट मैकेनिक हैं। लेकिन इनका दिल पेंटिंग में रमता है। नोटबंदी के फैसले से मोहम्मद अनीस खुद भी प्रभावित हुए हैं लेकिन मोदी के लिए उनके दिल में सम्मान पहले जैसा ही है।
 
व्यक्तित्व से इतने हुए प्रभावित कि ठानी पेंटिंग बनाने की
मोहम्मद अनीस का दावा है कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तभी से वो उनके मुरीद हो गए। प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व के अनीस इतने कायल हुए कि उनकी पेंटिग बनाने की ठान ली। करीब ढाई महीने में अनीस ने बड़े जतन और लगन से प्रधानमंत्री की पेंटिंग बनाई। इसमें उन्होंने मोदी के प्रभावशाली व्यक्तित्व को उकेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अनीस को उम्मीद थी कि ये पेंटिंग हाथों-हाथ बिक जाएगी और उनकी मेहनत का अच्छा इनाम मिलेगा।
 
लग रही थी करोड़ों की बोली, सबने हाथ खींचे
अनीस के मुताबिक उन्होंने नेताओं, कारोबारियों समेत कई रसूखदार लोगों को सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप के जरिए पेंटिंग की फोटो भी भेजी। अनीस का दावा है कि पेंटिंग की कीमत करोड़ों में लगनी भी शुरू हो गई, लेकिन फिर 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला आया। अनीस के मुताबिक नोटबंदी के साथ ही उनकी पेंटिंग का बिकना भी खटाई में पड़ गया।
 
पहले जो लोग पेंटिंग खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे थे, अब उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए। अनीस अब दुआ कर रहे हैं कि नोटबंदी के चलते जो हालात हुए हैं, वो जल्दी से जल्दी सामान्य हों और उनकी पेंटिंग की बिक्री का भी रास्ता खुले।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »