श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठियों के दो समूहों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने का अनुमान है। यह जानकारी सेना ने गुरुवार को दी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले के तंगधार और माछिल सेक्टरों में घुसपैठ रोधी अभियान जारी है। तंगधार में एक आतंकी के मारे जाने का अनुमान है, जबकि नियंत्रण रेखा के पास माछिल में दो आतंकी मारे गए हैं।
तंगधार सेक्टर के टाड इलाके में आतंकियों की पहली कोशिश उस समय नाकाम कर दी गई जब संयुक्त बलों ने नियंत्रण रेखा के करीब एक संदिग्ध गतिविधि देखी। सेना ने कहा कि संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी के आधार पर तंगधार में अभियान शुरू किया गया था। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “घुसपैठ की संभावित कोशिशों के संबंध में खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की मध्यरात्रि को तंगधार, कुपवाड़ा में एक संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था। एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है।”
इसी तरह, माछिल सेक्टर में संयुक्त बलों ने रात में घुसपैठ रोधी अभियान शुरू किया था। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि “घुसपैठ की आशंका के संबंध में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की मध्य रात को कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। खराब मौसम में संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सैनिकों द्वारा प्रभावी गोलीबारी की गई जिसमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है।” यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब जम्मू-कश्मीर में 10 वर्षों के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है।