उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर बचाव अभियान में काम करने वाले सभी कर्मियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले सीएम धामी ने बुधवार सुबह सभी 41 मजदूरों को 1-1 लाख रुपए का चेक दिया। श्रमिकों को नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी है।
इसके अलावा सुरंग में सिल्करा की ओर से काम करने वाले करीब 400 श्रमिकों को दो-दो महीने का बोनस देने की घोषणा की गई है। अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पहुंचाए गए श्रमिकों की प्राथमिक जांच के पश्चात एम्स अस्पताल प्रशासन ने श्रमिकों का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।