27 Apr 2024, 03:21:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

थाईलैंड और भारत से आपसी संपर्क मजबूत करने की अपील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2020 3:11PM | Updated Date: Feb 19 2020 3:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री अभिसित वेजाजिवा ने कहा है कि भारत और थाईलैंड को आपसी संबंध को अधिक मजबूत बनाना चाहिए। वेजाजिवा ने एशिया वन एवं यूआरएस मीडिया द्वारा इंडिया थाई चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से  बैंकॉक में ‘इंडिया-थाईलैंड: टुडे, टुमॉरो, टूगैदर’ पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुये यह बात कही है। इसके आयोजकों ने बुधवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। इसमें भारत और थाईलैंड के 350 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

वेजाजिवा ने कहा कि जब अगले साल 1360 किलोमीटर का ट्राईलेटरल हाईवे पूरा हो जाए तो थाईलैंड और भारत को इस नए जमीनी संपर्क के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि म्यनमार को साथ लेकर चलना होगा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सभी मंचों का उपयोग करना होगा। जमीनी संपर्क से न केवल परिवहन में वास्तविक बदलाव आएगा, बल्कि थाईलैंड एवं भारत के बीच का मनोवैज्ञानिक अंतर भी कम होगा। 

इस सम्मेलन के बाद इंडिया-थाई चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से एशियन बिज़नेस एवं सोशल फोरम 2019-20 के 13 वे संस्करण तथा एशियाज़ ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुये। यूआरएस मीडिया के वैश्विक प्रमुख एवं प्रिंसिपल पार्टनर रजत शुकल ने कहा कि एशियन बिज़नेस एवं सोशल फोरम के इस 13वें संस्करण के साथ एशियावन ने पिछले 5 सालों में लगभग 3000 अवार्ड पूरे कर लिए। उन्होंने कहा कि एशियन बिजनेस एवं सोशल फोरम 2020 का अगला संस्करण एवं वर्ल्डस ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स 2019-20 का आयोजन जून 2020 में दुबई में होगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »