26 Apr 2024, 19:32:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भाई लड़ेगा चुनाव, इस पार्टी ने दिया टिकट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 3 2019 3:02PM | Updated Date: Oct 3 2019 3:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। निकालजे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के टिकट पर सातारा जिले की फलटन सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उनका चुनाव चिह्न कमल होगा। वह बीजेपी के चुनाव चिन्ह 'कमल' के निशान पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। दीपक को फल्टन विधानसभा से टिकट दिया गया है। दरअसल भाजपा ने अपने कोटे से 6 सीटें आईपीआई को दी हैं और सभी आरपीआई के प्रत्याशी बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
 
दीपक निकल्जे चेंबूर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन आरपीआई ने उन्हें फल्टन से टिकट दिया। अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को महाराष्ट्र चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन में छह सीटें मिली हैं। गौतम सोनवाने को शिवाजी नगर के मानखुर्द से टिकट दिया गया है, जबकि मोहन फड़ को पथरानी के पथरी से मैदान में उतारा गया है। राजेश पवार नांदेड़ के नायगांव से चुनाव लड़ेंगे।
 
आपको बता दें कि छोटा राजन को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है जो फिलहाल जेल में बंद है। छोटा राजन ने इंडोनेशिया में इस वजह से सरेंडर कर दिया था क्योंकि उसे छोटा शकील के गुर्गों के हाथों मारे जाने का भय सता रहा था। दीपक निखालजे का रियल एस्टेट के कारोबारी भी हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की बात करें जो राज्य में कुछ 288 सीटें हैं। सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी। राज्य में फिलहाल देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है और एनडीए की कोशिश एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »