26 Apr 2024, 12:13:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

मूवी रिव्‍यू: रर्इस में दिखा एक्टिंग और डायलॉग्स का डोज है

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 25 2017 2:03PM | Updated Date: Jan 25 2017 2:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कलाकार: शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, माहिरा खान
निर्माताः रितेश सिधवानी-गौरी खान
निर्देशकः राहुल ढोलकिया
 
कहानी:
डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इस बार 80 के दशक के दौर पर आधारित फिल्म 'रईस' बनाई है। यह फिल्म रईस नाम के एक शख्स के बारे में बताती है।
 
जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है। उसकी लाइफ एक सिंपल फंडे पर चलती है जो कि उसकी मां यानि अम्मी जान ने दिया है। किंग खान की यह फिल्म रईस की जिंदगी में आते उतार-चढ़ाव को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह जीरो से शुरू होकर रईस एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लेता है।
 
शाहरुख खान यानि रईस का किरदार परतों में खुलता है। माहिरा के साथ उनका रोमांटिक एंगल बेहतरीन है। फिल्म में माहिरा खान बेहद खूबसूरत दिखी हैं। शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री ठीक रही। 
 
फिल्‍म पूरी तरह से शाहरुख खान के कंधों पर टिकी हुई है। वह इस बात को जानते हैं और इसे बखूबी निभाया भी है। जहां कहीं उनके कंधे भार सहने में अक्षम दिखते हैं, वहां हर दिल अजीज और भरोसेमंद नवाजुद्दीन तो हैं ही। नवाज की एक्‍टिंग ऐसी है कि वह हर पल छाप छोड़ते हैं।
 
अपने ट्रेडमार्क स्‍टाइल में वह गंभीर अदाकारी के साथ ही गजब की कॉमिक टाइमिंग भी रखते हैं। खा‍सकर तब जब टॉम बनकर वह जेरी रईस के खदेड़ते हैं। पीछा करते हैं।
 
सनी लियोनी का ड्रीमी आइटम नंबर फिल्म में अच्छा पैकेज है। मजेदार बात ये है कि पुलिस अफसर के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सारी लाइम लाइट चुरा रहे हैं।
 
वह शाहरुख खान को कड़ा कॉम्पिटीशन दे रहे हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग पावर्स पूरी तरह दिखी हैं। फिल्म की एडिटिंग की बात करें तो इसमें एडिटिंग की गुंजाइश है। 2 घंटे 40 मिनट की यह फिल्म एक मसाला एंटरटेनर है। साथ ही इसमें कई एक्शन सीन भी हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »