26 Apr 2024, 06:01:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

निर्देशक: जैसमीन मोजेज जिसूजा
कलाकार: सनी लियोने, तनुज विरवानी, न्यारा बैनर्जी
 
 
कहानी:
इस फिल्‍म की कहानी है उर्विल (तनुज विरवानी) और सिमरन (न्यारा बैनर्जी) की। दोनों पति-पत्नी हैं।  एक दिन एक बिजनेस ट्रिप के दौरान उर्विल की मुलाकात सेलिना (सनी लियोने) से होती है और दोनों के बीच वन नाईट स्टैंड यानी दोनों एक रात के लिए एक-दूजे के हो जाते हैं।
 
अगले दिन सेलिना उर्विल को बिना कुछ बताए कहीं चली जाती है लेकिन घर वापिस आने के बाद भी उर्विल उसे भुला नहीं पाता। एक दिन अचानक उसके सामने सेलिना, अंबर के रूप में आ जाती है। पर अब वो किसी की बीवी है। दोनों एक दूसरे को देख सन्न रह जाते हैं। उर्विल अपनी पत्नी और नौकरी को ताक पर रख सेलिना को पाना चाहता है, जबकि सेलिना उसे भूल जाना चाहती है। इसी जद्दोजेहद में उर्विल सारी हदें पार कर जाता है।
 
अपनी पहली फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म में सनी के उत्तेजक सीन्स बेहद कम हैं। दर्शक इसी वजह से तो उनकी फिल्मों की ओर खिंचे चले आते हैं। फिर भी निर्देशक ने इस टाइटल के तहत काफी कुछ समझाने की कोशिश की है, जिसमें वह आंशिक रूप से सफल भी हुई हैं। लेकिन यह फिल्म सनी के खराब अभिनय की वजह से ज्यादा दूर तक नहीं जा पाती।
 
ये फिल्म बहुत ज्यादा डल है, फिल्म की कहानी इसके नारीवादी परिप्रेक्ष्य के अलावा और कुछ नया या अनोखा नहीं देती, और इसकी एक्टिंग बेहद शर्मनाक है। सनी लियोनी जाहिर तौर पर खूबसूरत हैं, पर वो अपने लिमिटेड एक्सप्रेशन को पूरी फिल्म में हद से ज्यादा प्रयोग करती हैं। फिल्म के लव सीन में भी वो बात नहीं है। फिर भी सनी लियोनी अपने को स्टार तनुज विरवानी से बेहतर हैं, जो ऐसे किरदार के लिए बहुत यंग हैं और ऐसा किरदार निभाने के लिए उन्हें मेच्योरिटी भी नहीं है।
 
फिल्म के सभी एक्टर के बीच कोई केमेस्ट्री नहीं है। और ना ही उनके परफॉमेंस में कोई दम है। आपको ऐसा लगेगा, मानो आप कोई स्कूल का प्ले देख रहे हों, करीब डेढ़ घंटे की फिल्म ये फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' तेजी से बढ़ती जरूर है, लेकिन ज्यादा आगे नहीं जा पाती। मैं इस फिल्म के पांच में से 2 स्टार देता हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »