27 Apr 2024, 08:43:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

मोदी इंदौर में बस 'सूत्र-सेवा' को दिखाएंगे हरी झंडी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2018 5:16PM | Updated Date: Jun 21 2018 8:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश की अपनी बस 'सूत्र-सेवा' के माध्यम से 20 शहरों में 700 बसों का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को इंदौर में बसों को हरी झंडी दिखाकर योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने आज यहां बताया कि वर्ष 2006 में मध्यप्रदेश राज्य परिवहन की सेवाएं समाप्त होने के बाद से लगातार शासकीय बस सेवा की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसकी पूर्ति के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने निजी भागीदारी के साथ उत्तम श्रेणी की बस सेवा प्रारंभ कराने का निर्णय लिया है।

इसमें भारत सरकार की अमृत योजना से मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग ने टेण्डर जारी कर 700 बसों के संचालन के लिए निविदाएं प्राप्त कर ली हैं। इन सेवा में केंद्र का अंश 50 प्रतिशत रहेगा। बाकी का अंश राज्य सरकार और संबंधित नगरीय निकाय को वहन करना होगा। श्रीमती सिंह ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत चयनित 16 नगर निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, देवास, मुरैना, सतना, रतलाम, रीवा, कटनी, सिंगरौली, छिन्दवाड़ा, खण्डवा एवं बुरहानपुर और चार नगर पलिका गुना, भिण्ड, शिवपुरी एवं विदिशा में बस सेवा सुविधा बहाल होगी।

मोदी इंदौर में चार नगर निगम और दो नगर पलिका क्षेत्र के लिए 127 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। सिंह ने बताया कि इस बस सेवा में आईटीएमएस उपकरण, महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पैनिक बटन, कैमरा जैसे यंत्र लगे होंगे। इन बसों को शहरों में बनाए कंट्रोल कमांड सेंटर के साथ पब्लिक ग्रिवेन्स सिस्टम तथा हेड कन्ट्रोल कमांड सेंटर से संबद्ध किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को सिंगल टिकट सिस्टम वेबसाइट और मोबाइल फोन एप्लीकेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »