27 Apr 2024, 04:15:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

आरक्षक ने की अनूठी मिसाल,शादी में सडक सुरक्षा, फलदान में बंटे हेलमेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2017 1:47PM | Updated Date: Jan 16 2017 1:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में प्रदेश पुलिस के एक आरक्षक ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अनूठी मिसाल पेश की है। मंगवार को सात फेरों के बंधन में बंधने जा रहे इस आरक्षक ने अपने फलदान समारोह में शामिल हुए सभी संबंधियों और मेहमानों को उपहार में हेलमेट बांटते हुए उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया।

वर्तमान में श्योपुर जिले में पदस्थ फूप कस्बे निवासी आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय रामआसरे शर्मा की इच्छानुसार उन्होंने ये कदम उठाया। इसके लिए उन्होंने 150 हेलमेट खरीदे थे। इसके लिए उसके पूरे परिवार की भी सहमति थी। रविवार को हुए इस फलदान समारोह में शामिल जिला यातायात प्रभारी दीपक साहू ने कहा कि आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने अनूठी पहल की है। इससे लोगों में जागरुकता आएगी। अगर सभी लोग जागरुक हों तो सडक दुर्घटनाओं में मरने वालों का ग्राफ कम हो सकता है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »