27 Apr 2024, 08:51:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान और खेत तालाब के नक्शे तथा स्वीकृति अब ऑनलाइन: पटेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2019 12:19AM | Updated Date: Jun 13 2019 12:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि सरपंचों की सुविधा की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा 'खेत तालाब' और 'ग्रामीण क्रीड़ांगन' बनाने के लिए नक्शा और प्राक्कलन को ऑनलाइन कर दिया गया है। इन कार्यो के लिए सरपंचों को अब कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जा रहे मनरेगा के निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए प्रदेश में 'सिक्यूर' साफ्टवेयर लागू किया गया है।

इसमें किसान भाइयों के खेतों में जल-सरंक्षण के लिए बनाए जाने वाले ''खेत-तालाब'' की स्वीकृति से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। खेत में 400 घन मीटर के तालाब निर्माण के लिए 38 हजार 680 रूपये, 1000 घनमीटर तालाब के लिए 1 लाख 294 रूपये तथा 3600 घनमीटर के तालाब के निर्माण के लिए 3 लाख 982 रूपये की स्वीकृति दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में क्रीडांगन के निर्माण के लिए भी यही प्रक्रिया रहेगी। इसमें 100 गुणा 100 मीटर के मैदान के लिए 4 लाख 4 हजार 610, 800 गुणा 60 मीटर के मैदान के लिए 2 लाख 19 हजार 602 तथा 60 गुणा 10 मीटर आकार के मैदान के लिए 1 लाख 34 हजार 369 रूपये की स्वीकृति दी जाएगी। इन सभी मैदानों के लिए आदर्श नक्शे भी ऑनलाइन उपलब्ध कराये गये हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »