27 Apr 2024, 03:38:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

खरगोन में 42 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 15 2019 11:50PM | Updated Date: Apr 15 2019 11:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

खरगोन। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने कार्यवाही करते हुए कसरावद थाना क्षेत्र के भील गांव से 42 लाख रुपए से अधिक की जहरीली शराब तथा महुआ लहान जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । आबकारी विभाग खरगोन के सहायक आयुक्त नागेश्वर सोनकेसरी ने बताया कि आज विभाग के पूरे अमले और स्थानीय पुलिस बल ने मंडलेश्वर एसडीओपी हेमंत चौहान के साथ पुलिस बल द्वारा भीलगांव में कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देकर 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये। उन्होंने बताया कि भीलगांव में दबिश की इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 770 लीटर हाथ भट्टी जहरीली मदिरा जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इस में नौसादर मिले होने की संभावना के चलते शराब के जहरीली होने की आशंका है।
 
वहीं लगभग 500 ड्रमों में भंडारित 72 हजार किग्रा महुआ लहान मौके पर जब्त कर विधिवत सैंपल लेकर पर नष्ट किया गया। साथ ही 20 किलो नौसादर भी जब्त किया गया। मौके से भोला नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। जब्तशुदा मदिरा एवं मौके पर नष्ट महुआ लहान, मदिरा निर्माण में उपयोग की जाने वाली जब्त सामग्री तथा जब्त वाहनों का बाजार मूल्य 4211600 रूपए है।  भीलगांव के भोला , राजेश , खेताबाई  के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये गये तथा दो दुपहिया वाहन भी जब्त किये गये। अधिकृत जानकारी के मुताबिक आज प्रात: 5 बजे से आबकारी विभाग ने भारी संख्या में अपने अमले व पुलिस बल के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।  सोनकेसरी ने बताया कि इस कार्यवाही के लिए पिछले चार दिनों से योजना बनाई जा रही थी। वर्ष 2013 के बाद खरगोन में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »