15 Jan 2025, 16:48:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

गर्दन और कोहनी के कालेपन ने छीन लिया है चेहरे का निखार, तो ये 3 नुस्खे होंगे असरदार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2023 4:55PM | Updated Date: May 13 2023 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए इन दिनों हर कोई तरह-तरह के उपाय करता है। लड़का हो या फिर लड़की आजकल लोग अपनी त्वचा और खूबसूरती को लेकर काफी सजग हो चुके हैं। ऐसे में अपनी सुंदरता बनाए रखने के लिए वह कई सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल भी करते हैं। अच्छा दिखने की इस चाहत के चलते कई लोग अक्सर अपनी गर्दन, कोहनी और शरीर के अन्य हिस्सों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में यहां की त्वचा अक्सर काली होने लगती है, जिसकी वजह से आपकी खूबसूरती भी कम होने लगती है।

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो गर्दन, कोहनी समेत शरीर के अन्य हिस्सों के काले होने से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनकी मदद से आप मिनटों में अपनी त्वचा की रंगत निखार सकते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे लगाने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से निजात मिलती हैं। गर्दन,कोहनी आदि के कालेपन को दूर करने के लिए भी एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। इसे लगाने से न सिर्फ त्वचा साफ होती है, बल्कि मुलायम भी बनती है।

ऐसे करें इस्‍तेमाल

त्वचा का कालापन दूर करने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।

जब पानी और जेल अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे कॉटन की मदद से गर्दन,बगल, कोहनी आदि में लगाएं।

अब 20 मिनट तक इसे सूखने दें नऔर फिर फिर गुनगुने पानी से धो लें।

टमाटर

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा की गंदगी दूर करने में काफी सहायक है। आप इस तरह से कालापन हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्‍तेमाल

त्वचा पर टमाटर लगाने के लिए सबसे पहले इसे अच्छे से पीस लें।

अब टमाटर की इस प्यूरी को गर्दन, बगल, कोहनी की काली त्वचा पर लगाएं।

इस पेस्ट को लगाने के बाद 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। बाद में साफ पानी से त्वचा धो लें।

हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करने से गर्दन, बगल और कोहनी का कालापन दूर होने लगेगा।

नींबू

नींबू नेचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स को दूर करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा के कालेपन को दूर करने में भी नींबू काफी गुणकारी है।

ऐसे करें इस्‍तेमाल

कालापन दूर करने के लिए नींबू को कुछ मिनट तक कोहनी या गर्दन पर रगड़ सकते हैं।

आप चाहें तो नींबू के साथ शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

1 चम्मच शहद में 1 नींबू को मिलाकर कोहनी या शरीर के अन्य काले हिस्से पर लगाएं।

अब इसे 20 मिनट के लिए सूखने दें और साफ पानी से धो लें।

रोजाना इस उपाय को करने से गर्दन,कोहनी, बगल आदि का कालापन दूर होगा।

 

 

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »