19 Mar 2024, 09:05:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

गर्मियों में अपने लुक को बनाएं क्लासी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2017 10:42AM | Updated Date: May 21 2017 10:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। हर साल, हर मौसम में फैशन ट्रेंड बदलता रहता है। इंस्टाग्राम पर हजारों यूजर्स ऐसी मिल जाएंगी जो फैशन ब्लॉगर हैं। वे लेटेस्ट ट्रेंड्स और स्टाइलिंग के साथ फैशन को बरकरार रखती हैं, लेकिन, कहती हैं फैशन वही है जिसमें आप कम्फर्टेबल फील करें। जो इस गर्मी इन रहेंगे और आपको बनाएंगे सुपर स्टाइलिश। फैशन एक्सपर्ट मधु सक्सेना बताती है अगर आपको सफेद रंग के कपड़े पहनना पसंद है तो गर्मी में इससे बेहतर रंग कोई और नहीं, सफेद रंग न सिर्फ गर्मी कम करता है बल्कि आपको कूल लुक भी देता है। 

टाइट फिटिंग भूल जाइये
गर्मी में कपड़ों की फिटिंग करवाते समय यह ध्यान रखें कि आपके कपड़े टाइट फिटिंग न हों, क्योंकि टाइट कपड़ों में आपका फिगर तो अच्छा दिखता है, लेकिन आपको उन कपड़ों में आराम बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा। सूती कपड़ों से बेहतर गर्मी के मौसम में कोई और कपड़ा नहीं होता।

खुद के साथ एक्सपेरीमेंट
इस गर्मी में अपने साथ एक्पेरीमेंट्स जरूर करें। गर्मी ही ऐसा एक मौसम है जिसमें आप अपने कपड़ों को लेकर अपने साथ एक्सपेरिमेंट्स आसानी से कर सकती हैं। जैसे कैप्री के साथ कुर्ता पहन सकती हैं या फिर ढीली फिटिंग वाली पेंट के साथ कॉटन की अच्छी शर्ट या टी-शर्ट आपको आकर्षक लुक दे सकती है।

कूल पेस्टल रंग
इस मौसम में आपको कोशिश करना चाहिए कि छोटे-छोटे प्रिंट और पेस्टल रंगों वाले कपड़े पहनें। फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़ों से भी आपको कूल लुक मिलता है।  

व्हाइट मिडी ड्रेस और सूट 
गर्मी में हल्के रंग सुकून देते हैं। सफेद रंग के तो क्या कहने। इस बार व्हाइट और उसके अलग-अलग शेड ट्रेंड में रहेंगे। व्हाइट वन पीस ड्रेस खासकर मिडी और व्हाइट सिंपल सूट खास पसंद किए जाएंगे।

जयपुरी प्रिंट की मैक्सी ड्रेस 
जयपुर प्रिंट का नाम सुनते ही इंडिगो और लाइट पिंक कलर की ब्लॉक प्रिंट की डिजाइन ध्यान में आती है। इस बार जयपुरी प्रिंट ट्रेंड में रहेगी। इस गर्मी में ट्रेंडी दिखना है, तो ब्लॉक प्रिंट की मैक्सी ड्रेस और फ्रॉक की डिजाइन सोचकर जल्दी से बाजार का रुख कर लें। इसी के साथ स्टाइलिश गाउन को भी आप इस समर पार्टी में ट्राय कर सकते हैं, ध्यान रहे इन गाउंस का नैक आपकी पर्सनॉलिटी से सूट करता हुआ होना चाहिए। वहीं शॉर्ट फ्रॉक या गाउन में फैशन में इन है, लेकिन पार्टी के लिए लांग गाउन ही चूज करें। 

देसी का करें इस्तेमाल
फुटवियर में देसी मोजरी शामिल करें। रंग-बिरंगे थ्रेड वर्क से लेकर लेदर की ब्राउन मोजरी खूबसूरत लगेंगी। लेदर की चप्पल भी पहन सकती हैं। देसी ड्रेसेस के साथ आजकल एंकल बूट्स भी काफी चलन में हैं, लेकिन गर्मी का ध्यान रखकर ही पहनें। 

एक्सेसरीज : खुद को सही एक्सेसरीज से सजाएं। सही एक्सेसरीज का चुनाव आपके लुक को सुपरकूल बना देता है। हेड एक्सेसरीज, बेल्ट्स, ब्रेसलेट्स, मोतियों की माला, लांग और हलके ईयररिंग्स पहनकर या कोई भी हल्की चीजें आपके समर लुक को बेहतर बना देती हैं।  
 
ये है फैशन में इन : चेक्स में शर्ट और कुर्ता, स्टाइलिश स्लीव्स, देसी फेब्रिक फ्रॉक, गाउन विथआउट वर्क, एक्सपोज टॉप एंड गाउन, डेनिम ड्रेस।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »