09 May 2024, 05:28:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। 89वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। इस साल ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड कासे अफलेक ने अपने नाम किया तो वहीं एमा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहीं। फिल्म ‘मूनलाइ’ट ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। ‘ला ला लैंड’ ऑस्कर में छाई रही और इसने कुल 6 अवॉर्ड अपने नाम किए।

ऑस्कर जीतने वाले अली दुनिया के पहले मुस्लिम

यूनाइटेड नेशन में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने महर्रशेला अली की तारीफ में किया गया ट्वीट डिलीट कर लिया है। मलीहा लोधी ने ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभि‍नेता महर्रशेला अली की तारीफ में ये ट्वीट किया था। महर्रशेला अली अहमदिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पाकिस्तान में अहमदिया को गैर-मुस्लिम माना जाता है।

यहां है- ऑस्कर जीतने वाले
बेस्ट फिल्म- मूनलाइटबेस्ट एक्टर- केसी एफ्लेक (फिल्म- मैनचैस्टर बाय द सी)बेस्ट एक्ट्रेस- एमा स्टोन (फिल्म- ला ला लैंड)
बेस्ट डायरेक्टर- डेमियन शैजल (फिल्म- ला ला लैंड)बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- वायोला डेविस (फिल्म- फेंसिज)बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- महेरशला अली (फिल्म- मूनलाइट)
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- जूटोपियाबेस्ट फॉरेन फिल्म- ‘द सेल्समैन’ (डायरेक्टर- असगर फरहदी)ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- फिल्म ‘ला ला लैंड’बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- ‘ला ला लैंड’बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- ‘सिटी ऑफ लाइट्स’ (फिल्म- ला ला लैंड)बेस्ट सिनेमैटोग्रैफी- Linus Sandgren (फिल्म- ला ला लैंड)
बेस्ट ‘विजुअल इफेक्ट्स’- ‘द जंगल बुक’बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट- The White Helmet
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »