26 Apr 2024, 13:02:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

ऑस्कर पुरस्कारों में अश्वेत कलाकारों का रहा दबदबा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 31 2016 12:38PM | Updated Date: Jan 31 2016 12:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लॉस एंजिलिस। ऑस्कर पुरस्कारों के लिए लगातार दूसरे साल किसी अश्वेत कलाकार को नामांकित नहीं किए जाने के विवाद के बीच 22वें वार्षिक ‘स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स’ के विजेता कलाकारों में इदरिस एल्बा, वायोला डेविस, क्वीन लताफिया और उजो अदूबा जैसे अश्वेत कलाकारों का दबदबा रहा।
    
इस दौरान दो पुरस्कार जीतकर इदरिस एल्बा सबसे बडेÞ विजेता के तौर पर उभरे और ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक ही कलाकार ने एक रात में दो अलग अलग भूमिकाओं के लिए दो पुरस्कार जीते हैं।
    
ब्रितानी अभिनेता ने ‘‘बीस्ट्स ऑफ नो नेशन’’ में सहायक अभिनेता और ‘‘लूथर’’ के लिए टीवी फिल्म या लघु धारावाहिक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। ऑस्कर में अनदेखी के बावजूद वह पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं जो उसी साल एसएजी पुरस्कार अपने घर ले जाने में सफल रहे हैं।
    
नेटफ्लिक्स सीरीज ‘‘ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक’’ ने भी बड़ा पुरस्कार जीता। इस धारावाहिक ने सर्वश्रेष्ठ हास्य धारावाहिक का खिताब जीता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी भी धारावाहिक की कलाकार अदूबा ने जीता। टीवी सीरीज ‘‘हाउ टू गेट अवे विथ मर्डर’’ के लिए डेविस ने और एचबीओ के ‘‘बेसी’’ के लिए लताफिया ने पुरस्कार जीता।
    
मैककार्थी की पत्रकारीय पृष्ठभूमि वाली ‘‘स्पॉटलाइट’’ ने भी पुरस्कार जीता, जिसने उसे ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ फिल्म का मजबूत दावेदार बना दिया है। लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘‘रेवनैंट’’ और ब्री लार्सन ने ‘‘रूम’’ के लिए पुरस्कार जीता।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »