26 Apr 2024, 23:25:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अनुशासन के लिए अजीब सजा देते हैं कोच शोर्ड मारिन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2018 10:31AM | Updated Date: Mar 25 2018 10:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटी भारतीय टीम टीम के जो खिलाड़ी अभ्यास के दौरान गलती करते हैं, उन्हें कोच शोर्ड मारिन अनूठी सजा देते हैं। मारिन इसलिए ऐसा करते हैं ताकि टीम में बेहतर अनुशासन बना रहे। खिलाड़ियों की ओर से अनुशासन में कोताही बरते जाने पर मारिन उन्हें अलग-अलग काम सौंपते हैं। इसमें पुश अप करना या गोल के एक छोर से दूसरे छोर तक रेंगकर जाना शामिल है।
 
खिलाड़ियों को भी ऐसी सजा से गुरेज नहीं है। मारिन ने से कहा, 'मैं तैयारी से बहुत खुश हूं। यह हमारे लिए बड़ा साल है और कॉमनवेल्थ खेल पहला बड़ा टूर्नामेंट है। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'इसके लिए हमें अनुशासन के साथ खेलना होगा। हम इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं और लड़के भी इसकी अहमियत समझते हैं।
 
मारिन ने कहा, 'मैदान पर अनुशासन में कोताही बरतने या कम ऊर्जा दिखाने वाले खिलाड़ियों को पुश अप या एक छोर से दूसरे छोर तक रेंगकर आने की सजा दी जाती है। इसका मकसद नकारात्मक नहीं है।' उन्होंने कहा, 'इससे खिलाड़ियों को अहसास होगा कि हॉकी टीम का खेल है और उनकी एक गलती का असर पूरी टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा।  
 
इस साल एशियाई खेल, चैंपियंस ट्रोफी और भुवनेश्वर में वर्ल्ड कप भी होना है। कोच ने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों से आगामी टूर्नमेंटों के लिए दिशा तय होगी। उन्होंने कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण और रोमांचक साल है। एशियाई खेल काफी अहम हैं क्योंकि वहां से सीधे ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर सकते हैं। इसके बाद चैंपियंस ट्रोफी और साल के आखिर में वर्ल्ड कप है।
 
मारिन ने कहा, 'इसके यह मायने नहीं है कि कॉमनवेल्थ खेलों में हम 100 पर्सेंट योगदान नहीं देंगे। हमारे लिए यह काफी अहम टूनार्मेंट है। हम छोटे-छोटे कदम भरकर बड़े लक्ष्य की ओर बढेंगे।' पिछले दो कॉमनवेल्थ खेलों के फाइनल में आॅस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है, लेकिन मारिन ने कहा कि उनकी टीम आॅस्ट्रेलिया को हरा सकती है। उन्होंने कहा, 'दूसरी सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम होने के नाते हमारी नजर स्वर्ण पर ही होगी। मैं अतीत के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन हम आॅस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं। यह आत्मविश्वास की बात है।' 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »