26 Apr 2024, 14:21:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

गूगल की वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब बच्चों के लिए एक विशेष एप 'यूट्यूब किड्स' जारी करने जा रहा है। इस ऐप से अभिभावक यूट्यूब पर बच्चों द्वारा देखी जाने वाली सामग्री पर नियंत्रण रख सकेंगे। यह एप पहले केवल अमरीका में लांच होगा। उसके बाद यह ब्रिटेन में भी शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस ऐप के माध्यम से माता पिता, बच्चों के वीडियो देखने का समय और सामग्री निर्धारित कर सकेंगे। यूट्यूब के इस कदम का नेशनल सोसाइटी फॉर दा प्रीवेंशन आॅफ क्रूएल्टी टू चिल्ड्रन (एनएसपीसीसी) ने स्वागत किया है। 
 
 
एनएसपीसीसी के प्रवक्ता ने कहा, आज के बच्चों को आॅनलाइन रूप से सुरक्षित करना एक बड़ी चुनौती है। इसलिए यूट्यूब किड्स जैसे ऐप के लांच होने की खबर से खुशी हुई। यह एप फ्री होगा लेकिन केवल गूगल के एंड्रॉएड डिवाइसेस में ही उपयोग किया जा सकेगा। यूट्यूब प्रोडक्स मैनेजर शिमरिट बेन-येर ने बताया कि यूट्यूब के वीडियो को देखने में हर साल 50 फीसदी से ज्यादा दर्शकों में वृद्धि हो रही है। बेन-येर ने कहा, हमेशा अभिभावक उनसे कहते थे कि क्या यूट्यूब को आप हमारे बच्चों के लिए सुरक्षित कर सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »