26 Apr 2024, 23:03:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में धमाल मचाने आया ब्लैकबेरी का ये शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2017 2:17PM | Updated Date: Aug 2 2017 2:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। नोकिया के बाद ब्लैकबेरी ब्रांड की निगाह भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार पर है। ब्लैकबेरी एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है। ब्लैकबेरी ने अपने भागीदार आप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ मंगलवार को भारत में नया हैंडसेट ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन को लॉन्च किया। सबसे मजेदार बात यह है कि यह फोन कंपनी के जरिए डिजाइन किया और बनाया गया आखिरी फोन होगा। बार्सिलोना में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में ब्लैकबेरी ने कीवन को लॉन्च किया था।
 
दरअसल, मोबाइल बिजनेस में लगातार हो रहे घाटे के बाद कंपनी ने अपना ध्यान सॉफ्टवेयर और डिवाइस मैनेजमेंट पर केंद्रित कर दिया है।
हमारी अगले 6 से 12 महीनों में नए नए उपकरण पेश करने की पूरी तैयारी है। इनकी कीमतों का अलग-अलग स्तर होगा। आप्टिमस ब्लैकबेरी के साथ ऐसे फीचर्स जोड़ने पर काम कर रही है, जो भारतीय बाजार के अनुरूप हों।
- हरदीप सिंह, आप्टिमस इन्फ्राकॉम के कार्यकारी निदेशक
 
डिजाइन- कीवन स्मार्टफोन मैटेलिक फ्रेम और सॉफ्ट टेक्सचर के रियर पैनल के साथ आता है। फोन की ग्रिप शानदार है। ब्लैकबेरी का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो कि क्वेर्टी कीपैड के स्पेस बार में दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है, जो डूअल सिम सपोर्ट करता है।
 
क्लासिक क्वेर्टी कीपैड - फोन का कीपैड फोन की ही तरह स्मार्ट है। इसमें हर की से सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली ऐप लॉन्च होती है। यह क्वेर्टी कीपैड एक टचपैड की तरह भी काम करता है, इसमें यूजर्स वेबपेज और होमस्क्रीन के बीच नेविगेट करने के लिए स्लाइड कर सकते हैं। इसमें करीब 52 कस्टम शॉर्टकट दिए हुए हैं।
 
डिस्प्ले और हार्डवेयर
-  4.5 इंच की फुल एचडी 1080पी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 
- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर 
- 4 जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी 
- 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं मैमेरी 
- 3505एमएएच बैटरी 
- क्विकचार्ज के लिए 3.0 टेक्नोलॉजी 
- लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट कैमरा
- 12एमपी मेन कैमरा 
- सोनी आईएमएक्स378 सेंसर का इस्तेमाल 1.55 माइक्रोन पिक्सल से लैस
- 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 84-डिग्री वाइड एंगल लेंस
 
कीमत और उपलब्धता
ब्लैकबेरी के नए स्मार्टफोन कीवन की कीमत 39,990 रुपए रखी गई है। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 8 अगस्त से शुरू होगी। आपको ब्लैकबेरी का डीटेक और ब्लैकबेरी पासवर्ड कीपर ऐप मिलेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »