27 Apr 2024, 04:45:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इंटेक्स ने लॉन्‍च किया ये शानदार स्‍मार्टफोन- जानें इसकी खास खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2017 11:31AM | Updated Date: Jul 29 2017 11:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मोबाइल हैंडसेट कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने फास्ट चार्जिंग स्मार्ट फोन -एक्वॉ एस 3 को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक्स और डिजाइन के साथ यह डिवाइस उच्च क्षमता वाले चार्जर से सुसज्जित है। जो 2450 एमएएच की बैटरी को बेहद कम समय में ही चार्ज कर देता है। इस स्मार्टफोन को 5,899 रुपए के बेहद किफायती दाम में पेश किया गया है। एक्वॉ एस 3 के लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। 
 
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रोडक्ट मैनेजर शरद अग्रवाल ने कहा कि एक्वॉ एस3 मॉडल में उच्च क्षमता वाला चार्जर है। हमने सुनिश्चित किया है कि आपका स्मार्टफोन बंद नहीं होगा और असीमित एंटरटेनमेंट उपलब्ध कराता है, फीचर फोन्स में पाया जाने वाला सबसे बड़ा लाभ है। 4जी -वोल्टे स्मार्ट फोन की पेशकश 5-इंच के एचडी आइपीएस डिस्प्ले के साथ की गई है। रेजर शॉर्प डिस्प्ले और आकर्षक इमेजेज की पेशकश करता है। 1.3 गीगाहार्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से पॉवर्ड यह डिवाइस स्मूथ परफॉर्मेंस व मल्टी-टास्किंग और नवीनतम एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ओएस से युक्त है।
 
 स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 165 ग्राम है। नवीनतम एंड्रॉयड 7.0 नौगट पर संचालित स्मार्टफोन के आॅपरेटिंग सिस्टम एवं डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए गए हैं। जिसमें स्पिलट-स्क्रीन व्यू में आॅन-स्क्रीन कई ऐप्स प्रदर्शित करने की क्षमता है, यह नोटिफिकेशंसके लिए इनलाइन जवाब को सपोर्ट करता है, इसमें पावर सेविंग की एक्सपैंडेड ‘डोज’ है जोकि स्क्रीन के कुछ समय बाद बंद होने पर डिवाइस की फंक्शनैलिटी को प्रतिबंधित करती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »